in ,

Karnataka News: बीजेपी-जेडीएस ने सीएम सिद्धारमैया के इस्तीफे की मांग की

कथित मुडा ‘घोटाले’ पर सीएम के इस्तीफे की मांग करते हुए बीजेपी और जेडीएस ने तीन अगस्त को मैसूरु में अपनी सात दिनों की पदयात्रा शुरू की , जो आज समाप्त होने जा रही है।

Karnataka News: कर्नाटक में विपक्षी बीजेपी और जेडीएस ने कथित मुडा ‘घोटाले’ को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया के इस्तीफे की मांग करते हुए शनिवार को मैसूरु तक अपना विरोध मार्च जारी रखा। कथित मुडा ‘घोटाले’ पर सीएम के इस्तीफे की मांग करते हुए बीजेपी और जेडीएस ने तीन अगस्त को मैसूरु में अपनी सात दिनों की पदयात्रा शुरू की , जो आज समाप्त होने जा रही है।

मुडा ‘घोटाले’

बीजेपी के वरिष्ठ नेता सी.टी. रवि ने शनिवार को सीएम सिद्दारमैया पर निशाना साधते हुए उन पर घोटालों में शामिल होने का आरोप लगाते हुए सीएम पद से इस्तीफा देने की मांग की उन्होंने कहा, “अपनी पदयात्रा जन आंदोलन बन गई है। उनके पास नंबर है। जनता का विश्वास नहीं, विश्वास नहीं तो ज्यादा दिन सत्ता में नहीं रह सकता। नहीं रहेगा।”

मुडा ‘घोटाले’ में आरोप है कि सीएम सिद्दारमैया की पत्नी को मैसूर के पॉश इलाके में जमीन आवंटित किया गया है, जिसकी कीमत मुडा की ली गई जमीन के मुकाबले बहुत ज्यादा है। बीजेपी नेताओं ने दावा किया है कि मुडा में 4,000 करोड़ रुपये से 5,000 करोड़ रुपये तक का ‘घोटाला’ हुआ है।

यह भी पढ़ें : विजेता हॉकी इंडिया का ग्रैंड वेलकम, देखिये शानदार तस्वीरें

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

INA मार्केट में लगी भीषण आग कांड में 2 लोगों की मौत, फ्रीजर के कंप्रेसर में विस्फोट होने से हुए थे घायल

Exclusive : ठहाकों का डोज लेकर आ गया है ‘आपका आपना जाकिर’, प्रोमो वीडियो में इमोशनल दिखे करण जौहर