SC/ST Reservation : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आरक्षण को लेकर बड़ी राहत दी है. SC/ST के आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू नहीं किया जाएगा. पीएम मोदी ने शुक्रवार को उनसे मिलने आए 100 दलित सांसदों को आश्वासन दिया था और देर शाम केंद्र सरकार ने यह घोषणा भी कर दी. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने साफ कहा है कि भीम राव आंबेडकर के दिए संविधान में SC/ST के आरक्षण में क्रीमी लेयर के लिए कोई प्रावधान नहीं है.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर हुई चर्चा
सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले को लेकर बताया कि मंत्रिमंडल की बैठक में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि SC/ST आरक्षण का प्रावधान संविधान के अनुरूप ही होना चाहिए. अश्विनी वैष्णव ने कहा कि NDA सरकरा भीम राव आंबेडकर के द्वारा बनाए गए संविधान से बंधी हुई है.
यह भी पढ़ें : SC ने NEET-PG को लेकर 5 छात्रों की याचिका को किया खारिज, 11 अगस्त को होनी है परीक्षा