NEET-PG Exam: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने 11 अगस्त को होने वाली NEET-PG 2024 की परीक्षा को स्थगित करने की मांग वाली याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई की. सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के बाद याचिका को खारिज कर दिया. याचिका में कहा गया था कि उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर पर जाने के लिए ऐसे शहर आवंटित किए गए हैं, जहां पहुंचना उनके लिए बेहद असुविधाजनक है. CJI डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud), न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला (JB Pardiwala)और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा (Manoj Mishra) की पीठ ने कहा कि वह 5 छात्रों के लिए 2 लाख छात्रों के करियर को खतरे में नहीं डाल सकती.
11 अगस्त को होनी है परीक्षा
NEET PG 2024 की परीक्षा 11 अगस्त को आयोजित की जाएगी. इसको लेकर परीक्षा की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. छात्रों को एडमिट कार्ड भी जारी किए जा चुके हैं. इस बार परीक्षा को लेकर कई बड़े बदलाव हुए हैं. परीक्षा इस बार कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट यानी (CBT) मोड में कराई जाएगी. इस बार करीब 500 सेंटर बनाए गए हैं. इस परीक्षा में करीब 2.28 लाख छात्रों के शामिल होने की उम्मीद है. इनमें से आधे छात्र पहली शिफ्ट में और आधे छात्र दूसरी शिफ्ट में शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें : Paris Olympics 2024: नीरज चोपड़ा ने बढ़ाया देश का गौरव, देखिए ओलिंपिक की कुछ अनदेखी तस्वीरें