in

जम्मू-कश्मीर में जल्द होंगे विधानसभा चुनाव, चुनाव आयोग की टीम ने मुख्य सचिव और पुलिस प्रमुख के साथ की बैठक

J&k Election: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए चुनाव आयोग की टीम ने मुख्य सचिव और केंद्र शासित प्रदेश के पुलिस प्रमुख के साथ बैठक की है.

J&k Election: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में जल्द ही विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) कराने के लिए चुनाव आयोग की टीम तैयारियों में जुट गई है. टीम जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए 3 दिवसीय दौरे पर यहां आई है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (CEC Rajiv Kumar) की अध्यक्षता में भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) की एक उच्चस्तरीय टीम श्रीनगर पहुंची. शुक्रवार को चुनाव आयोग की टीम ने जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव और पुलिस प्रमुख के साथ बैठक कर चुनाव कराने को लेकर बातचीत की. इससे पहले टीम ने गुरुवार को भी कई राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ इसके संबंध में बैठक की थी. बैठक में प्रतिनिधियों ने जम्मू-कश्मीर में जल्द विधानसभा चुनाव कराने की मांग की थी.

प्रशासन के साथ-साथ सुरक्षा एजेंसियों की तैयारियों की समीक्षा की

चुनाव आयोग की उच्चस्तरीय टीम ने अपने दौरे के दूसरे दिन विधानसभा चुनाव के संचालन के लिए जम्मू-कश्मीर के प्रशासन के साथ-साथ सुरक्षा एजेंसियों की तैयारियों की समीक्षा की. चुनाव आयोग की टीम ने चुनाव के लिए सुरक्षा बलों की तैयारियों पर डीजीपी से फीडबैक मांगा. डीजीपी से बातचीत करते हुए सुरक्षा बलों की तैनाती, उम्मीदवारों को सुरक्षा कवर देने और चुनाव प्रचार के दौरान सुरक्षा के मुद्दों पर विचार-विमर्श.

यह भी पढ़ें : Military Exercise Khaan Quest 2024 : बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास खान क्वेस्ट 2024 का समापन उलानबटार में हुआ

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

वायनाड में लैंडस्लाइड के बाद ‘रहस्यमय आवाज’ ने फैलाई एक और दहशत, अधिकारियों के पास पहुंचे डर-सहमे लोग

SC ने NEET-PG को लेकर 5 छात्रों की याचिका को किया खारिज, 11 अगस्त को होनी है परीक्षा