in ,

Maharashtra News : संजय राउत की शिकायत पर BJP विधायक नितेश राणे के खिलाफ जारी हुआ गैर-जमानती वारंट, यहां जानें पूरा मामला

Maharashtra News : राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने पिछले साल BJP विधायक के ऊपर मानहानि का मामला दर्ज करवाया था, लेकिन नितेश राणे कोर्ट में पेश नहीं हुए और मजिस्ट्रेट ने गैर-जमानती वारंट का आदेश दे दिया.

Maharashtra News : शिवेसना (UBT) के राज्यसभा सदस्य संजय राउत (Sanjay Raut) ने पिछले साल BJP विधायक नितेश राणे (Nitesh Rane) के खिलाफ मानहानि की शिकायत दर्ज करवाई थी. बावजूद इसके वह मंगलवार को निचली अदालत में पेश नहीं हुए और उनके खिलाफ न्यायिक मजिस्ट्रेट आरती ए. कुलकर्णी ने गैर-जमानती वारंट (NCW) जारी करने का आदेश दे दिया.

कोर्ट ने छूट मांगने वाली याचिका को किया खारिज

कोर्ट ने जनवरी में भी BJP विधायक के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था, लेकिन उसके बाद वह 26 फरवरी को कोर्ट में आए तो वारंट वाले आदेश को रद्द कर दिया. लेकिन उसके बाद नितेश राणा दोबारा कोर्ट में पेश नहीं हुए और विभिन्न आधारों पर छूट मांगने लगे. मंगलवार को कोर्ट ने उनकी छूट मांगने वाली याचिका को खारिज कर दिया. इसके बाद संजय राउत के वकील ने विधायक के खिलाफ वारंट जारी करने की मांग करते हुए कोर्ट में एक आवेदन दाखिल कर दिया.

 

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

J&K विधानसभा चुनाव से पहले फारूक अब्दुल्ला का बड़ा एलान, कहा- नेशनल कॉन्फ्रेंस नहीं करेगी किसी के साथ गठबंधन

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रेपो रेट में नहीं किया कोई बदलाव, लगातार नौवीं बार रेपो रेट 6.5 फीसदी पर बरकरार