Punjab and Haryana High Court : पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में अवमानना मामले पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान ले लिया, जिसके बाद विवाद पैदा हो गया. वहीं, हाई कोर्ट ने इस केस में सुप्रीम कोर्ट पर टिप्पणी कर दी. फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट की सिंगल बेंच की तरफ से अवमानना के मामले में की गई टिप्पणियों को खारिज कर दिया है.
कोर्ट ने दिया था अवमानना पर निर्देश
मामला यह है कि हाई कोर्ट के जज राजबीर सहरावत ने 17 जुलाई को ‘अवमानना’ के मामले में निर्देश दिया था, जिस पर शीर्ष अदालत ने स्वत: संज्ञान ले लिया. वहीं, मामले को लेकर जज राजबीर सहरावत ने कहा कि हाई कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट के अधीनस्थ नहीं है और यह शीर्ष अदालत भी खुद मान चुकी है.