Olympic semifinals: पेरिस ओलंपिक के सेमीफाइनल में भारत की हॉकी टीम ने अपनी जगह पक्की कर ली है. गोलकीपर पीआर श्रीजेश के शानदार प्रयास से हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली टीम ने पेनल्टी शूट-आउट में वर्ल्ड नंबर 2 ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ 4-2 से मैच जीत हासिल की. अब भारत की इस जीत पर कई बॉलीवुड स्टार्स टीम को बधाई दे रहे हैं. इनमें तापसी पन्नू से लेकर अनिल कपूर तक का नाम शामिल है.
अनिल कपूर ने दी टीम को बधाई
अनिल कपूर, तापसी पन्नू और इमरान हाशमी समेत बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स ने पेरिस ओलंपिक के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने पर भारतीय हॉकी टीम को बधाई दी है. अनिल कपूर ने एक्स पर लिखा- ‘एक रोमांचक मैच जो टीम इंडिया की जीत के साथ खत्म होगा! सेमीफाइनल शानदार होने वाला है. जीत के लिए बधाई हो!’ अनिल कपूर के अलावा अनुपम खेर ने भी टीम को बधाई दी.