HSSC Vacancies 2024 : हरियाणा में रोजगार को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने ग्रुप A और B तथा तथा ग्रुप- 56 और 57 भर्ती का लिखित परीक्षा की तिथि का एलान किया है. इस संबंध में आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने कहा कि ग्रुप-1 की परीक्षा 7 अगस्त को होगी और ग्रुप-2 की परीक्षा 8 अगस्त, 2024 को आयोजित की जाएगी. दोनों ग्रुप की परीक्षाएं शाम की शिफ्ट में पंजकूला में होगी.
आयोग का लक्ष्य है कि समय भर्ती पूरी हो
वहीं, ग्रुप 56 और 57 की लिखित परीक्षा 10 व 11 अगस्त, 2024 को कराई जाएगी. एग्जाम को लेकर हिम्मत सिंह ने कहा कि ग्रुप-1 और 2 की लिखित परीक्षाओं के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची आयोग वेबसाइट पर जारी कर देगा. इस पर सभी उम्मीदवार अपना नाम इस सूची में चेक सकते हैं. उन्होंने कहा कि आयोग का लक्ष्य है कि भर्तियां समय पर पूरी की जाएं.