in , ,

एक बार फिर पिछड़ा वर्ग हुआ BSP के पीछे एकजुट, पार्टी बोली- I.N.D.I.A. ब्लॉक का हुआ पर्दाफाश

UP News : लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने कई योजनाओं की घोषणा की. इस मामले में यूपी BSP इकाई के प्रमुख ने कहा कि जिन राज्यों में पार्टी सत्ता पर काबिज है वहां क्यों इन योजनाओं को लागू नहीं करवाया.

 

UP News : बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने रविवार को दावा किया कि उत्तर प्रदेश की जनता के सामने BJP का चेहरा सबके सामने आ गया है, क्योंकि उसने राज्य में चुनावी वादे पूरे नहीं किए हैं. BSP ने कहा कि I.N.D.I.A. ब्लॉक और NDA एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. इसमें पहला ‘जुमलेबाज’ और दूसरा ‘महा जुमलेबाज’ है. BSP की उत्तर प्रदेश की इकाई के प्रमुख विश्वनाथ पाल (Vishwanath Pal) ने विश्वास जताया है कि पार्टी 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव शानदार प्रदर्शन करने जा रही है. क्योंकि पिछड़े समाज के लोग फिर मायावती के नेतृ्त्व वाली पार्टी से जुडे़ंगे.

NDA और INDIA ब्लॉक दोनों में कोई अंतर नहीं

विश्वनाथ पाल ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और I.N.D.I.A. ब्लॉक के बीच कोई अंतर नहीं है. चुनाव से पहले कांग्रेस और सहयोगियों ने वादा किया था कि चनाव जीतने के बाद राज्य में हर व्यक्ति को 10 किलो राशन देंगे. वहीं, BJP 5 किलो राशन दे रही है. अब हमें बताइए कि इन दोनों पार्टियों में क्या अंतर है? उन्होंने कहा कि एक फ्री राशन का झांसा देता है तो दूसरा 10 किलो राशन देने की झूठी उम्मीदें बनाता है. उन्होंने कहा कि BJP वाले 2 हजार रुपये सम्मान निधि और कांग्रेस 8,500 रुपये देने वाली थी. हालांकि, इससे पहले कांग्रेस ने इससे पहले केंद्र में सरकार बनाई है उसने तब नहीं दिया और उन राज्यों में तो वह सुविधा दे सकती है जहां उनकी पार्टी सत्ता में है.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Dengue and viral Fever: कैसे करें डेंगू और वायरल बुखार के लक्षणों में अंतर?

Haryana HSSC ने ग्रुप 1 और 2 की परीक्षा का किया एलान, कमीशन ने कहा- सभी भर्तियां समय पर करना हमारा लक्ष्य