Dengue and viral Fever: डेंगू एक ऐसी बीमारी है जो एक जहरीले मच्छर के काटने से फैलती है. बारिश का मौसम आते ही देशभर में डेंगू के मामले बढ़ने लगते हैं. वहीं, वायरल बुखार भी इस सीजन में फैलने वाली प्रमुख बीमारियों में से एक है. हालांकि, इन दोनों ही बीमारियों के ज्यादातर लक्षण एक जैसे ही होते हैं. ऐसे में कई बार लोग डेंगू और वायरल फीवर की जांच को लेकर कन्फ्यूज होते हैं. आज हम आपकी इस कन्फ्यूज को दूर करने के लिए डेंगू और वायरल फीवर के लक्षणों के बीच अंतर बताएंगे.
वायरल फीवर और डेंगू के लक्षण
अगर कोई व्यक्ति वायरल फीवर की चपेट में आ जाता है तो उसे सिर में हल्का दर्द महसूस होता है. यह एक मौसमी बीमारी है जो 3-4 दिन में खुद ब खुद ठीक हो जाती है. वहीं, डेंगू एक ऐसी बीमारी है जिसमें मरीज को तेज बुखार जो 100 डिग्री से अधिक होता है. इसके अलावा मसल्स पेन और उल्टी-दस्त की जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.