Israel–Hamas war : तेहरान में हमास नेता की हत्या के बाद खुफिया एजेंसियों ने इजरायली दूतावास (Israeli Embassy) और चबाड हाउस की सिक्युरिटी का का रिव्यू किया है. ईरान की राजधानी तेहरान में 31 जुलाई को हमास नेता इस्माइल हानियेह(Ismail Haniyeh) और उनके बॉडीगार्ड की हवाई हमले में मौत हो गई थी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इजरायली दूतावास की बिल्डिंग के आसपास दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा को लेकर बैठक की है.
इमारत के बाहर लगाए CCTV कैमरे
सिक्युरिटी को लेकर दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दोनों इमारतों के आसपास कई सीसीटीवी कैमरे लगाकर सुरक्षा चाक-चौबंद की गई है. उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ती है तो पुलिसकर्मियों की भी संख्या बढ़ाई जाएगी. बीते गुरुवार को सोशल मीडिया ‘X’ पर एक पोस्ट में अफवाह के बाद दिल्ली पुलिस ने सफाई पेश करते हुए इसे फर्जी खबर बताया. लेकिन बयान जारी करने के बाद इस पोस्ट को डिलीट कर दिया. बीते तीन सालों में इजरायली दूतावास के बाहर 2 बार हल्के विस्फोट हुए हैं.