in ,

इन Status और Quotes के साथ Friendship Day 2024 को बनाए और खास

appy Friendship Day 2024: हम सभी ने दुनिया में तमाम रिश्ते नाते देखे हैं. मां-बाप से लेकर रिश्तेदारों तक सभी हमारे जीवन एक अहम भुमिका निभाते हैं, लेकिन दोस्ती का रिश्ता वो हैं.

Friendship Day 2024 Wishes, Quotes And Status: हर साल की तरह इस साल भी अगस्त महीने के पहले रविवार यानी 4 अगस्त को फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) मनाया जा रहा है. ऐसे में आप आपने खास दोस्तों को फ्रेंडशिप डे की बधाई देने के लिए ये खासम-खास संदेश भेज सकते हैं.

Friendship Day 2024 Quotes And Status In Hindi

Celebrating Friendship Day

दोस्ती अच्छी हो तो रंग लाती है,
दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है.

दोस्ती वही सच्ची होती है जो,
जरूरत के वक्त काम आती है.

भगवान जिन्हें खून के रिश्तों में बांधना भूल जाता है,
उन्हें सच्चे दोस्त बनाकर अपनी गलती सुधारता है.

बिना पंख के, उड़ने की ख्वाब होती है,
दोस्ती की दुनिया भी लाजवाब होती है.

ए दोस्त.. जरा संभाल कर रखना यह दोस्ती,
यही हमारी जिंदगी भर की कमाई है!

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shakeel Badayuni के लिखे वो नगमे, जिन्हें आज भी गुनगुनाता है जमाना

Delhi University में होगा इस UG का नया बैच शुरू, शैक्षणिक कैलेंडर हुआ जारी