Bigg Boss OTT 3 Winner: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ (Bigg Boss OTT 3) के शानदार ग्रैंड फिनाले में शुक्रवार रात को सना मकबूल (Sana Makbul) को विजेता का ताज पहनाया गया. रिएलिटी शो के होस्ट अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने फिनाल में सना को विनर घोषित किया. सना ने रैपर नैजी (Naezy) को पीछे छोड़कर ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की शानदार ट्रॉफी अपने नाम की. एक्ट्रेस को ट्रॉफी के साथ-साथ 25 लाख रुपये का इनाम भी मिला.
भावुक हुईं सना मकबूल
‘बिग बॉस ओटीटी 3’ (Bigg Boss OTT 3) के ग्रैंड फिनाले में शो के होस्ट अनिल कपूर ने टॉप दो फाइनलिस्ट, नैजी और सना मकबूल को मंच पर बुलाया. आपको बता दें कि दोनों ही इस सीजन के सबसे दमदार कंटेस्टेंट्स में शामिल रहे. वहीं, अनिल कपूर ने सना मकबूल को सीजन 3 की विनर अनाउंस किया. इसके बाद वह काफी भावुक हुईं. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने अपनी जीत रैपर नैजी को समर्पित करते हुए कहा, ‘नैजी को मुझ पर भरोसा था. सना ने इशारे में अनिल कपूर से यह भी पूछा कि क्या वह अपनी ट्रॉफी नैजी के साथ शेयर कर सकती हैं?’ आपको बता दें इस पूरे सीजन में नैजी ने सना को सपोर्ट किया.