Maharashtra Politics : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Deputy Chief Minister Ajit Pawar) पर आरोप लगाया जा रहा है कि वह भेष बदलकर दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) से मिलने के लिए जाते थे. इन आरोपों का जवाब देते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अगर भेष बदलकर मिलने जाता था तो ‘राजनीति छोड़ दूंगा’. उन्होंने कहा कि अगर रिपोर्ट गलत पाई गई तो जिन्होंने आरोप लगाए हैं उनको राजनीति छोड़नी चाहिए और साथ ही विपक्षी दलों पर आरोप लगाया कि उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.
मास्क और टोपी लगाकर दिल्ली जाते थे पवार?
मीडिया के हिस्से में दावा किया गया कि हाल ही में आयोजित एक अनौपचारिक बातचीत के दौरान अजित पवार ने स्वीकार किया कि दोनों दलों के बीच गठबंधन करने से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. साथ ही उन्होंने बातचीत में स्वीकार किया था कि जब वह दिल्ली में हवाई जहाज से मुलाकात करने के लिए दिल्ली जाते थे तो उस दौरान मास्क और टोपी पहनते थे. हवाई यात्रा के दौरान नाम भी बदल दिया था. इन सब बयानों को आधार बनाकर शिवसेना (UBT) और एनसीपी (SP) नेताओं ने निशाना साधा है.