in ,

‘मैं राजनीति छोड़ दूंगा…’, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का बड़ा बयान, जानें ऐसा क्यों बोले

Maharashtra Politics : नेशनल कांग्रेस पार्टी (एपी) के प्रमुख अजित पवार पर विपक्ष आरोप लगा रहा है कि वह जब दिल्ली जाते थे मास्क और टोपी लगातर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलते थे.

 

Maharashtra Politics : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Deputy Chief Minister Ajit Pawar) पर आरोप लगाया जा रहा है कि वह भेष बदलकर दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) से मिलने के लिए जाते थे. इन आरोपों का जवाब देते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अगर भेष बदलकर मिलने जाता था तो ‘राजनीति छोड़ दूंगा’. उन्होंने कहा कि अगर रिपोर्ट गलत पाई गई तो जिन्होंने आरोप लगाए हैं उनको राजनीति छोड़नी चाहिए और साथ ही विपक्षी दलों पर आरोप लगाया कि उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.

मास्क और टोपी लगाकर दिल्ली जाते थे पवार?

मीडिया के हिस्से में दावा किया गया कि हाल ही में आयोजित एक अनौपचारिक बातचीत के दौरान अजित पवार ने स्वीकार किया कि दोनों दलों के बीच गठबंधन करने से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. साथ ही उन्होंने बातचीत में स्वीकार किया था कि जब वह दिल्ली में हवाई जहाज से मुलाकात करने के लिए दिल्ली जाते थे तो उस दौरान मास्क और टोपी पहनते थे. हवाई यात्रा के दौरान नाम भी बदल दिया था. इन सब बयानों को आधार बनाकर शिवसेना (UBT) और एनसीपी (SP) नेताओं ने निशाना साधा है.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Citadel: Honey Bunny में साथ दिखेंगे Varun Dhawan और Samantha, जानें कब और कहां देख पाएंगे फिल्म

Funny Place Names In India: भारत के 5 ऐसे अनोखे गांव जिनके नाम सुनकर हंस पड़ेंगे आप