UP Politics : यूपी विधानसभा में एक दिन पहले गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समाजवादी पार्टी पर भड़कते हुए नजर आए. सीएम ने राज्य के कानून व्यवस्था से लेकर नौकरियों तक के मुद्दे को लेकर SP और कांग्रेस पर तीखे वार किए. सीएम ने कहा कि जब भी कहीं अपराध होता है तो समाजवादी पार्टी का कनेक्शन सामने आता है. वहीं, अब इस पर SP प्रमुख अखिलेश यादव का बयान सामने आया है. उन्होंने बिना किसी का नाम लिए इशारों-इशारों में सीएम यागी आदित्यनाथ पर पलटलवार किया है.
अखिलेश यादव ने सीएम को दिया जवाब
अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट किया – ‘दिल्ली का गुस्सा लखनऊ में क्यों उतार रहे हैं? सवाल यह है कि इनकी प्रतिष्ठा को ठेस किसने पहुंचाई? कह रहे हैं सामनेवालों से पर बता रहे हैं पीछेवालों को. कोई है पीछे?’ बिना किसी का नाम लिए उन्होंने सीएम पर निशाना साधा है. बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में कहा था कि मैं यहां नौकरी करने नहीं आया हूं ना ही मेरी प्रतिष्ठा का सवाल है, क्योंकि यहां से भी ज्यादा प्रतिष्ठा मुझे मठ में मिल जाती है.