in ,

Puja Khedkar News: UPSC पता लगाए पूजा खेडकर जैसे उम्मीदवार, दिल्ली की कोर्ट ने दिया सुझाव

Puja Khedkar News: दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने पूर्व ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर को अग्रिम जमानत देने से इन्कार कर दिया है.

 

Puja Khedkar News: महाराष्ट्र की पूर्व ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर को दिल्ली की कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है. दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने उन्हें अग्रिम जमानत देने से इन्कार कर दिया है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पूजा खेडकर के खिलाफ मामला दर्ज किया था. वहीं, कोर्ट ने पूजा खेडकर के मौजूद नहीं रहने पर सवाल उठाया और कहा कि आखिर सुनवाई के दौरान अदालत में वह क्यों नहीं हैं.

ऐसे और उम्मीदवारों का पता लगाने का दिया आदेश

पूजा खेडकर ने दायर याचिका में यह दावा किया कि उन्हें गिरफ्तारी का खतरा है. कोर्ट ने कहा कि UPSC के उम्मीदवारों का पता लगाना चाहिए कि अगर सीमा से परे अवैध रूप से ओबीसी (गैर-क्रीमी लेयर) या बेंचमार्क विकलांगता कोटे का फायदा लिया हो, जिसके आप हकदार नहीं है. इतना ही नहीं कोर्ट ने यह भी निर्देश दिया कि वो हाल के दिनों के ऐसे उम्मीदवारों का पता लगाएं, जिन्होंने पूजा खेडकर की ही तरह अवैध रूप से इस तरह का फायदा उठाया हो.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मार्च में बुद्ध सर्किट में होगा इंडिया ग्रां प्री, ब्रॉडकास्टर्स को टीवी दर्शकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद

संगठन को सरकार से बड़ा बताकर फंसे यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, HC पहुंच गया मामला