वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी के मैनेजिंग डायरेक्टर अर्जुन नौहार ने कहा, “हम इस बात से खुश हैं कि भारतीय फैन ने मोटो जीपी को किस तरह से स्वीकार किया है. 2023 में होने वाली भारत जीपी रेस ने लाइव इवेंट में 40,000 फैन को आकर्षित किया, जो कि कमाल का है. एक औसत क्रिकेट मैच में 25,000 फैन मैच देखने आते हैं. इसलिए, मार्केट से मजबूत संकेत मिल रहे हैं.
‘शिखर धवन मोटो जीपी के ब्रांड एंबेसडर हैं’
बहुत से भारतीय मोटो जीपी को मनोरंजन और खेल के रूप में स्वीकार कर रहे हैं जिसे वे अपनाना और फॉलो करना चाहते हैं. हम इसे लेकर उत्साहित हैं. अब जब शिखर धवन मोटो जीपी के ब्रांड एंबेसडर हैं, तो हम इसके और ज्यादा फेमस होने की उम्मीद कर रहे हैं. साथ ही, अब हम कंफर्म कर रहे हैं कि मार्च 2025 में ग्रेटर नोएडा के बुद्ध सर्किट में भारत जीपी रेस होगी.
हम फैन को इसे लाइव देखने के लिए सर्किट तक वापस लाने का इंतजार नहीं कर सकते हैं और निश्चित तौर पर रेस का पूरा इंटरनेशनल कैलेंडर फैन के देखने के लिए यूरोस्पोर्ट्स पर है. इसके अलावा मोटोजीपी और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच एक नए करार की भी जानकारी सामने आई है.