Bihar News : मॉनसून की बारिश से एक तरफ लोगों को गर्मी से राहत दिलाई है वहीं दूसरी तरफ भारी बारिश ने लोगों की परेशानियों को और ज्यादा बढ़ा दिया है, ऐसे में गया के बेलागंज थाना क्षेत्र के पनारी गांव में बिजली गिरने से पति-पत्नी समेत 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए. घायलों को बेलागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. मरने वालों में पनारी गांव के रहने वाले जितेंद्र दांगी, उनकी पत्नी मीना देवी, शंकर राम, कपिल यादव और बाली भगत शामिल हैं. घायलों की पहचान मोती लाल प्रजापत, राजू सिंह और अनिल सिंह के रूप में हुई है.
केबिन पर गिरी बिजली
हादसे की सूचना पाकर बेलागंज थाना पुलिस और काफी संख्या में गांव वाले मौके पर पहुंच गए. बिजली गिरने से घायल होने वालों के मुताबिक शाम करीब चार बजे बारिश शुरू हुई, तो सभी 8 लोग बचने के लिए पास के केबिन (मोटर पंप का पक्का कमरा) में चले गए. इनमें से पांच जमीन पर और तीन केबिन में पड़ी चारपाई पर बैठे थे. इसी दौरान केबिन पर बिजली गिरी और जमीन पर बैठे लोगों ने उसकी चपेट में आकर मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि चारपाई पर बैठे तीनों लोग घायल हो गए.