in

राहुल गांधी ने किया वादा पूरा, मदद मांगने पर सुल्तानपुर के रहने वाले मोची ‘रामचैत’ को भेजी सिलाई मशीन

राहुल गांधी सुल्तानपुर में MP/MLA कोर्ट में मानहानि मामले में सुनवाई के लिए पहुंचे थे, यहां पर रास्ते में कांग्रेस सांसद ने एक मोची से मुलाकात की और उनके काम को जाना.

Rahul Gandhi News : लोकसभा प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) रामचैत मोची से शुक्रवार को मिलने के एक दिन बाद शनिवार (27 जुलाई, 2024) को जूते सिलने वाली एक सिलाई मशीन भेजी. इसकी जानकारी कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘X’ पर पोस्ट करके दी. अब जूते सिलने वाली मशीन मिलने से रामचैत काफी खुश हैं.

मशीन मिलने से रामचैत को होगी सुविधा

कांग्रेस ने ‘X’ पर लिखा कि राहुल गांधी शुक्रवार (26 जुलाई, 2024) को उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में मोची रामचैत से मिले थे, उनके साथ बैठकर उन्होंने काम की बारीकियों को समझा. इसके बाद कांग्रेस नेता ने मोची को जूते सिलने वाली मशीन भिजवाई, जिससे रामचैत को जूते की सिलाई में काफी सुविधा मिल रही है. ऐसे हैं आपके राहुल, जन-जन के राहुल.

एयरपोर्ट जाते समय रास्ते में रूके थे राहुल गांधी

राहुल गांधी शुक्रवार को मानहानि के मामले में सुल्तानपुर की MP/MLA कोर्ट में पेश हुए थे. कोर्ट में सुनवाई पूरी होने के बाद जब राहुल एयरपोर्ट के लिए निकले तो रास्ते में रामचैत की दुकान पर रूक गए. इस दौरान कांग्रेस नेता ने मोची से हालचाल पूछा और उनके काम की बारीकियों को समझने में लग गए. वहीं, कांग्रेस सांसद से मुलाकात करने के बाद मोची रामचैत ने बताया था कि मैं आर्थिक रूप से कमजोर हूं, गरीब हूं इसलिए आप हमारी थोड़ी मदद कीजिए. इस दौरान मैंने राहुल गांधी को जूते सिलकर दिखाया.

Bebak News Live

Written by Bebak News Live

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

BJP शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी ने की बैठक, अमित शाह और जेपी नड्डा रहे मौजूद

NITI Aayog Meeting- Mamta Banerjee ने किया वाकऑउट, नहीं आये Nitish Kumar, PM Modi बोले..!