in

Budget Session 2024- Modi सरकार पर बरसे Rahul-Akhilesh, NEET पर संसद में जमकर हुआ हंगामा

शुरू हुआ संसद का बजट सत्र मोदी सरकार पर राहुल-अखिलेश का हमला

मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो गया। इस मौके पर जहां पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए अपनी बात कही। तो, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में इकोनॉमिक सर्वे पेश किया..जिसमें ये दावा किया गया कि, देश की GDP की ग्रोथ 6.5% से 7% तक रहेगी।

वहीं, जब मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी तो वह लगातार 7वीं बार बजट पेश कर इतिहास बना चुकी होंगी।

दूसरी ओर, सोमवार को संसद में जमकर हंगामा हुआ। दरअसल, लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान NEET में हुई गड़बड़ी पर बोल रहे थे। इस दौरान विपक्ष ने हंगामा किया और उनके इस्तीफे की मांग की

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा देश को दिख रहा है कि परीक्षा सिस्टम में बहुत सी कमी है। शिक्षा मंत्री ने सबकी कमी गिना दी, लेकिन अपनी नहीं गिनाई। हमारा एग्जाम सिस्टम फ्रॉड है।

जवाब में शिक्षा मंत्री ने कहा सिर्फ चिल्लाने से झूठ सच नहीं हो जाता। विपक्ष के नेता का यह कहना कि देश की परीक्षा प्रणाली बकवास है, बेहद निंदनीय है।

राहुल के अलावा सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी इस दौरान केंद्र पर कई आरोप लगाए। अखिलेश ने कहा सरकारी सीटें 30 हजार हैं और हर सेंटर पर दो से ढाई हजार बच्चे पास हुए। जब तक ये मंत्री जी रहेंगे तो बच्चों को न्याय नहीं मिलेगा।

यहां आपको बता दें कि, मानसून सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी सुबह 10:15 बजे संसद पहुंचे और मीडिया से 21 मिनट बात की थी।

बताते चलें कि, 23 जुलाई को केंद्र सरकार आम बजट पेश करेगी। निर्मला सीतारमण सातवीं बार बजट पेश करने वाली पहली महिला और दूसरी वित्त मंत्री होंगी। वहीं, 24-26 जुलाई को बजट पर दोनों सदनों में बहस हो सकती है। यह अगले तीन-चार दिनों तक चलने की संभावना है। जिसके बाद शनिवार-इतवार को साप्ताहिक छुट्टी रहेगी। फिर, 29 जुलाई को संसद में बजट पारित होगा।

Bebak News Live

Written by Bebak News Live

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bihar को नहीं मिला विशेष राज्य का दर्जा, Nitish से Lalu ने मांगा इस्तीफा..NDA में शुरू हुआ बिखराव !

ND VS SL : भारत के खिलाफ T20 सीरीज में श्रीलंकाई टीम का हुआ एलान, Charith Asalanka को बनाया गया कप्तान