in

Covid: स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारत में कोरोना से होने वाली मौतों पर एक अध्ययन को बताया ‘भ्रामक’

Covid: कोरोना से हुई मौतों को लेकर साइंस एडवांस पब्लिकेशन (SAP) ने एक रिपोर्ट जारी की है. हालांकि, इस रिपोर्ट को सरकार ने गलत बताया है.

Covid: भारत में साल 2020 में कोविड महामारी के पहले फेज में लाखों लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. कोरोना से हुई मौतों को लेकर साइंस एडवांस पब्लिकेशन (SAP) ने एक रिपोर्ट जारी की है. इसे भारत सरकार के 2019-21 के नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे (NFHS) के आधार पर तैयार किया गया है. रिपोर्ट मे कहा गया है कि कोरोना का असर पुरुषों से ज्यादा महिलाओं में देखा गया था. रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार ने जो मौत का आंकड़ा जारी किया था उससे कहीं ज्यादा मौतें हुई. हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) ने इस अध्ययन को भ्रामक बताया है.

कोरोना से असल में 20-65 लाख लोगों की हुई थी मौत

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 2020 में कोरोना के पहले फेज और 2021 में डेल्टा वेव के साथ आए दूसरे फेज के बाद देश में इस महामारी से 4.81 लाख लोगों की मौत हुई थी. जबकि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने जो आंकड़ें जारी किए थे उसमें भारत में असल में 20-65 लाख लोगों की मौत बताई थी. लेकिन अब SAP ने अपने अध्यन में कहा है कि WHO के आंकड़ों से भी डेढ़ गुना ज्यादा मौतें कोरोना की वजह से हुई थी.

Bebak News Live

Written by Bebak News Live

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कौन है मनोज सोनी ? जिन्होंने UPSC चेयरमैन पद से दिया इस्तीफा; बचपन में सड़कों पर बेची थी अगरबत्ती

Uric Acid क्यों होता है? पुरुषों में क्यों है इसकी दिक्कत? जानिए क्या हो सकता है इला