19 July, 2024
Janhavi Kapoor hospitalized: अनंत अंबानी (anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) की शादी में बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने खूब रौनक लगाई. लेकिन शादी के फंक्शन के बाद एक्ट्रेस की तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद जान्हवी कपूर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस को फूड पॉइजनिंग की वजह से हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें बुधवार को बेचैनी और कमजोरी महसूस हो रही थी. जब गुरुवार को भी जान्हवी की हालत में सुधार नहीं हुआ तब उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया. उनके बेहतर इलाज के लिए एक्ट्रेस की फैमिली ने उन्हें अस्पताल में एडमिट करवा दिया.
आज मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जान्हवी कपूर को आज अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है. वहीं, सोशल मीडिया पर अब कई लोग जान्हवी कपूर की फूड पॉइजनिंग की दिक्कत को अंनत और राधिका की शादी से जोड़ रहे हैं. लोगों का कहना है कि जान्हवी ने इस फंक्शन में कुछ ज्यादा ही मस्ती कर ली. इसके अलावा उन्होंने दबाकर खाना भी खाया होगा. इससे एक्ट्रेस का डेली रूटीन डगमगा गया होगा. यही वजह है कि जान्हवी कपूर की तबीयत बिगड़ गई.