in , , ,

Maharashtra Government का एलान, ‘लाडला भाई योजना’ में 12वीं पास को मिलेंगे 6000, ग्रेजुएट्स को इतने पैसे।

12वीं पास को हर महीने मिलेंगे 6000 ….ग्रेजुएट्स को इतने पैसे….सरकार का बड़ा ऐलान !

LADLA BHAI YOJNA:

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले ही मौजूदा सरकार ने सत्ता में वापसी के लिए योजनाओं की घोषणाओं की झड़ी लगा दी है। बुधवार 17 जुलाई को शिंदे सरकार ने एक बड़ा एलान करते हुए 12वीं पास को 6000 रूपये हर महीने और डिप्लोमा-ग्रेजुएट्स को 8 और 10 हज़ार रूपये देने का वादा किया है।

महराष्ट्र सरकार ने ’लाडला भाई योजना’ का ऐलान किया और बताया कि, 12वीं पास को हर महीने 6000, डिप्लोमा धारक को हर महीने 8000, वर ग्रेजुएट को हर महीने 10,000 रुयये दिए जाएंगे।

देवशयनी एकादशी पर महाराष्ट्र सरकार ने ये बड़ा फैसला लिया है।

शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने हाल ही में युवा बेरोजगारी का मुद्दा उठाया तो इसके तुरंत बाद महाराष्ट्र सरकार ने काउंटर के तौर पर ‘लाडला भाई योजना’ का ऐलान कर दिया…।

स्कीम के तहत इन युवाओं को एक साल तक किसी भी व्यवसाय या फैक्ट्री में अप्रेंटिसशिप करने का मौका भी दिया जाएगा। जिससे काम के अनुभव के आधार पर वो दूसरी जगह नौकरी पा सकें।

इससे युवाओं का कौशल बढ़ने की उम्मीद सरकार कर रही है…।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस योजना की घोषणा करते हुए कहा। सरकार की नज़र में लड़का और लड़की में कोई फर्क नहीं है। ये योजना बेरोजगारी का समाधान लाएगी।

आपको यहां ये बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने इससे पहले ‘मुख्यमंत्री माझी लाड़ली बहिन योजना’ की घोषणा की थी… जिसके तहत 21 से 60 साल तक की महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये मिलने हैं… हालांकि चुनाव से पहले लगातार घोषित हो रही इन लोकलुभावनीं योजनाओं को लेकर कई लोग सवाल खड़े कर रहा है… और पूछ रहे हैं कि इन योजनाओं को लेकर पैसे कहां से आएंगे? जबकि राज्य का खजाना खस्ताहाल है… सूबे पर 1000 करोड़ रुपये का कर्ज है.

तो, लाडला भाई योजना की घोषणा से पहले शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बेरोजगार युवाओं का मुद्दा उठाते हुए कहा था कि ‘मुख्यमंत्री माझी लाड़ली बहिन योजना’ आपको मिल गई, लेकिन आप हमारे लड़कों के बारे में भी सोचिए। राज्य में आज कई युवा बेरोजगार हैं, राज्य के विकास और रोजगार के लिए कोई योजनाएं नहीं हैं। बजट केवल आगामी चुनावों के लिए है, ‘अच्छे दिन’ कहां हैं, यह सब जुमला है?

वहीं, माना जा रहा है कि लाडला भाई योजना भी इसी महीने से लागू हो सकती है।

Bebak News Live

Written by Bebak News Live

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

काशी में आज से बदलेगा गंगा आरती का स्थल, आठ घाटों का संपर्क टूटा, शेष घाटों के सीढ़ियों से ऊपर पहुंची गंगा

Health Alert- क्या सच में फायदेमंद हैं ‘कच्ची सब्जियां’? जानिए असल में क्या हैं फायदे और नुकसान !