Paris Olympic 2024: Indian Athletes की पूरी लिस्ट आई सामने, जानिए कौन किस खेल में पेश करेगा दावेदारी?

पेरिस ओलंपिक में ये भारतीय खिलाड़ी ……मेडल के लिए लगाएंगे जोर

Paris Olympic 2024:

पेरिस 2024 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। 2020 में टोक्यो में हुए ओलंपिक में भारतीय दल में 124 एथलीट शामिल थे, जो खेलों में देश द्वारा भेजे गए सबसे बड़े दल में से एक था। भारत ने उस वक़्त 7 पदक भी जीते, जिसमें एक नीरज चोपड़ा का ऐतिहासिक गोल्ड मेडल भी शामिल था। यह ओलिंपिक इतिहास में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था।

वहीं इस बार, पेरिस 33वें ओलंपिक खेलों की मेजबानी करने जा रहा है। यहां दुनिया के 10 हजार से भी अधिक एथलीट पदक जीतने की दावेदारी पेश करेंगे। इस बार भारतीय दल में 113 एथलीट शामिल हैं। तो, भारत से नीरज चोपड़ा से लेकर मीराबाई चानू और निखत जरीन के रूप में विश्व स्तरीय बॉक्सर से भारत को पदक की उम्मीद होगी।

पेरिस ओलंपिक्स 2024 की शुरुआत 26 जुलाई से होने जा रही है और ये खेल 11 अगस्त तक चलेंगे। तो चलिए, उससे पहले जानते हैं कि इस बार किन खेलों में कौन से एथलीट पदक के लिए दावेदारी पेश करेंगे। पेरिस ओलंपिक्स में भाग लेने वाले भारतीय एथलीटों की लिस्ट आपको हम हमारी इस रिपोर्ट में दिखने जा रहे हैं।

ये भी पढ़े-https://bebaknewslive.com/2024/07/16/health-alert/ 

 

पेरिस ओलंपिक्स 2024: भारतीय एथलीटों की पूरी लिस्ट

तीरंदाजी – दीपिका कुमारी, धीरज बोम्मदेवरा, प्रवीण जाधव, तरुणदीप राय, भजन कौर, अंकिता भगत

एथलेटिक्स – नीरज चोपड़ा, किशोर जेना, अब्दुल्ला अबुबकर, मोहम्मद अनस, मुहम्मद अजमल, अक्शदीप सिंह, विकास सिंह, परमजीत सिंह बिष्ट, प्रियंका गोस्वामी, अविनाश साबले, पारुल चौधरी, ज्योति याराजी, किरण पहल, तेजिंदरपाल सिंह तूर, आभा खटुआ, अनु रानी, सर्वेश कुशारे, प्रवीण चित्रावेल, अमोज जेकब, संतोष तमिलरासन, राजेश रमेश, मिजो चाको कुरियन, विद्या रामराज, ज्योतिका श्री दांडी, एमआर पूर्वम्मा, सुभा वेंकटेशन, प्राची, सूरज पवार, जेसविन एल्ड्रिन, किरण पाल

बैडमिंटन – पीवी सिंधु, चिराग शेट्टी, सात्विक साईराज रेड्डी, एचएस प्रणय, लक्ष्य सेन, अश्विनी पोनप्पा, तनिशा क्रास्तो

बॉक्सिंग – अमित पंगल, निखत जरीन, लवलीना बोरगोहेन, जैसमीन लंबोडिया, प्रीति पवार, निशांत देव

इक्वेस्ट्रियन – अनुष अगरवाल

गोल्फ – शुभांकर शर्मा, गगनजीत भुल्लर, अदिति अशोक, दीक्षा डागर

हॉकी – पीआर श्रीजेश, जरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), सुमित, संजय, राजकुमार पाल, शमशेर सिंह, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद, अभिषेक, सुखजीत सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, मनदीप सिंह, गुजरंत सिंह

शूटिंग – मनु भाकर, ईशा सिंह, अंजुम मौदगिल, ऐश्वर्या प्रताप तोमर, राजेश्वरी कुमारी, श्रेयसी सिंह, अनंतजीत सिंह, रायजा ढिलोन, माहेश्वरी चौहान, संदीप सिंह, अर्जुन बाबुता, एलानेविल वालारिवन, रमिता जिंदल, स्वप्निल कुसाले, सिफ्ट कौर सामरा, रिदम सांगवान, सरबजोत सिंह, अर्जुन सिंह चीमा

सेलिंग – विष्णु सरवनन, नेत्रा कुमानन

टेबल टेनिस – शरत कमल, मनिका बत्रा, श्रीजा अकुला, हरमीत देसाई, मानव ठक्कर, अर्चना कामत

टेनिस – सुमित नागल, रोहन बोपन्ना, श्रीराम बालाजी

कुश्ती – विनेश फोगाट, अंशु मलिक, अमन सहरावत, निशा दहिया, रीतिका हूडा, अंतिम पंगल

भारोत्तोलन – मीराबाई चानू

तैराकी – धिनिधि देसिंगू, श्रीहरि नटराज

रोविंग – बलराज पोविंग

जूडो – तुलिका मान

बहरहाल, इस बार पेरिस 2024 ओलिंपिक में भारत को उम्मीद है कि सभी एथलीट्स पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दे। और, देश का मान विश्व स्तर पर बढ़ायें।

Bebak News Live

Written by Bebak News Live

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Health Alert- पुरुषों को सबसे ज्यादा परेशान कर रही हैं ये 5 बीमारियां, जानिए कहीं आप में तो नहीं इनके लक्षण?

काशी में आज से बदलेगा गंगा आरती का स्थल, आठ घाटों का संपर्क टूटा, शेष घाटों के सीढ़ियों से ऊपर पहुंची गंगा