in

Captain Anshuman Singh के पिता ने लगाया बहू पर कीर्ति चक्र ले जाने का आरोप, बोले- बेटा शहीद होते ही

बेटे के शहीद होते ही बहू ने… कैप्टन अंशुमन सिंह के पिता ने बयां किया दर्द !

हाल ही में बेबाक न्यूज़ लाइव ने अपनी एक रिपोर्ट में आपको सियाचिन में शहीद हुए कैप्टेन अंशुमन सिंह की कहानी को उनकी बीवी की जुबानी सुनाया था। तो, अब शहीद की बीवी स्मृति पर उन्हीं के ससुर ने बड़े गंभीर आरोप लगाए हैं।शहीद कैप्टेन के पिता का कहना है कि उनका बेटा शहीद हुआ और बहू कीर्ति चक्र लेकर घर से चली गई।

दरअसल, मंगलवार को अंशुमन के माता-पिता ने रायबरेली जाकर सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात कर इस बात को रखा था। अंशुमन के पिता ने मीडिया से बात करते हुए कहा-बहू हमारा घर छोड़कर जा चुकी है। उसने अपना एड्रेस भी चेंज करा लिया। कीर्ति चक्र मिलने की कोई निशानी भी हमारे पास नहीं है। बेटे की फोटो पर कीर्ति चक्र लगा सकूं, हम इस लायक भी नहीं। सब कुछ बहू को दे दिया गया। अब इस सम्मान के नियमों में बदलाव होना चाहिए। बहुएं घर छोड़कर भाग जाती हैं। ऐसे में माता-पिता को कुछ नहीं मिलता।

शहीद जवान के पिता रवि प्रताप सिंह ने आगे कहा- मेरा बेटा शादी के 3 महीने बाद शहीद हो गया। उसके कुछ दिन बाद ही बहू स्मृति घर छोड़कर चली गई। जब सम्मान दिया गया, तो स्मृति के साथ मेरी पत्नी को भी बुलाया गया। लेकिन, सम्मान सिर्फ बहू स्मृति को दिया गया। बहू तो अलग रहती है। इसलिए हमारे पास कुछ भी नहीं आया। मेरे पास बेटे की फोटो के अलावा कुछ भी नहीं।

तो, कैप्टन अंशुमान के माता-पिता के आरोपों पर स्मृति ने कहा- मुझे अभी कोई जानकारी नहीं है। जिसकी जैसी सोच है, वो वैसा ही कहेगा। मुझे कोई आपत्ति नहीं है।

गौरतलब है कि, देवरिया के लार विकास खंड के बरडीहा दलपत गांव के रहने वाले कैप्टन अंशुमान सिंह 19 जुलाई, 2023 को सियाचिन ग्लेशियर में शहीद हो गए थे। वहां भारतीय सेना के टेंट में आग लग गई थी। कई जवान आग में फंस गए। अपनों को आग से घिरा देख रेजिमेंटल मेडिकल ऑफिसर कैप्टन अंशुमान सिंह खुद को नहीं रोक सके। साथियों को बचाने की कोशिश में कैप्टन अंशुमान शहीद हो गए।

वहीं, 5 जुलाई को राष्ट्रपति भवन में आयोजित शहीदों के अलंकरण समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शहीद की पत्नी स्मृति सिंह और मां मंजू सिंह को कीर्ति चक्र सौंपा।

Bebak News Live

Written by Bebak News Live

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राशिफल शनिवार 13 जुलाई, 2024

Delhi University ने रिजेक्ट किया लॉ फैकल्टी का प्रस्ताव, नहीं पढ़ाया जाएगा मनुस्मृति। डीयू कुलपति ने दी जानकारी