Assembly Bypoll Results Counting: देश के सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए आज मतगणना जारी है. ऐसे में मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मतगणना केंद्रों पर विभिन्न दलों को एजेंट पहुंच गए है और मतगणना भी शुरू हो चुकी है. चुनाव आयोग की ओर से मतगणना के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं. साथ ही इस उप-चुनाव को लोकसभा चुनावों के बाद भारतीय जनता पार्टी और NDA के लिए पहली अग्निपरीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है.
इन विधानसभा सीटों पर हुआ उप-चुनाव
जिन विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव हुआ है, उनमें पश्चिम बंगाल की रायगंज, राणाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला, उत्तराखंड की बद्रीनाथ और मंगलौर, पंजाब की जालंधर पश्चिम, हिमाचल प्रदेश की देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ , बिहार की रुपौली, तमिलनाडु की विक्रावांडी और मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट शामिल है.
कई दिग्गजों का नाम भी शामिल
यह उप-चुनाव मौजूदा सदस्यों के निधन या इस्तीफे की वजह से खाली हुई सीटों पर कराया गया था. इन सभी सीटों पर कुल 121 उम्मीदवार अपने भाग्य आजमा रहे हैं. इस उपचुनाव में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू की पत्नी कमलेश ठाकुर सहित कई दिग्गज चेहरे भी शामिल हैं, जिसके नतीजे शानिवार शाम तक आ जाएंगे.