Bihar Politics: कौन हैं मनीष वर्मा, जिन्हें माना जा रहा है नीतीश कुमार का उत्तराधिकारी

पूर्व IAS अधिकारी रहे मनीष वर्मा ने जनता दल यूनाइटेड (JDU) की सदस्यता ली है. आइए जानते हैं कि पूर्व IAS अधिकारी रह चुके मनीष वर्मा कौन हैं

11July, 2024

Manish Kumar Verma : आरसीपी सिंह और बिहार के पूर्व डीजीपी रहे गुप्तेश्वर पांडेय के बाद अब पूर्व IAS अधिकारी मनीष वर्मा ने भी राजनीति में अपना कदम रख दिया है. उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार की उपस्थिति में जनता दल यूनाइटेड का दाम थामा. जानकारों की मानें तो वह नीतीश कुमार के उत्तराधिकारी भी हो सकते हैं.

कौन हैं मनीष वर्मा
मनीष कुमार वर्मा का जन्म बिहार के नालंदा जिले में हुआ है. उनकी बचपन की पढ़ाई बिहारशरीफ के सरकारी स्कूल से हुई. आदर्श हाईस्कूल बिहारशरीफ से 10वीं की परीक्षा पास कर पूरे नालंदा जिले में टॉपर बने. फिर पटना साइंस कॉलेज से इंटर की परीक्षा पास की. इसके बाद IIT दिल्ली से सिविल ब्रांच से बी.टेक किया. सिविल सर्विस की तैयारी शुरू की और दूसरे ही प्रयास में इस एग्जाम को पास कर लिया. मनीष ने IAS बनने के बाद सबसे पहले ओडिशा के कालाहांडी जिले में सब कलेक्टर के तौर पर योगदान दिया और उसके बाद कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया. इनकी पहचान तेज-तर्रार अधिकारी के रूप में की जाती रही है.

JDU में मिल सकता है राष्ट्रीय महासचिव का पद

JDU में राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी पार्टी के ई. सुनील संभाल रहे हैं. पूर्व IAS मनीष वर्मा के JDU में शामिल होने पर अब यह कयास लगाया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल्द ही पार्टी में बड़ा फेरबदल कर सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, मनीष वर्मा को पार्टी में राष्ट्रीय महासचिव का पद दिया जा सकता है.

Bebak News Live

Written by Bebak News Live

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UGC-NET पेपर लीक मामले में CBI आरोपी युवक के खिलाफ आरोप पत्र करेगी दाखिल.

UP Flood Alert: पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश से उफान पर कई नदियां, कई जिलें हैं बाढ़ की चपेट में