in ,

टैंकर पर पथराव कर रहे युवक के मौत का सीसीटीवी आया सामने बीते बुधवार संगम विहार की घटना

युवक के मौत का सीसीटीवी आया सामने

दिल्ली के संगम विहार में बीते बुधवार को एक हैरतअंगेज घटना सामने आई थी जहां सड़क से गुजर रहे टैंकर से सड़क पर जमा पानी की कुछ छींटे पास में बैठे कुछ युवकों पर पड़ी जिसके बाद उन्होंने टैंकर चालक पर जबरदस्त पथराव कर दिया घटना संगम विहार इलाके के रतिया मार्ग की थी । 3 से 4 युवकों ने टैंकर चालक को पीटना शुरू कर दिया और टैंकर चालक के टैंकर का शीशा चकनाचूर कर दिया टैंकर चालक ने अपनी जान बचाते हुए मौके से भागने की कोशिश की इस दौरान टैंकर की चपेट में एक 21 वर्षीय युवक आ गया जो टेकर के फ्रंट शीशे पर पथराव कर रहा था टैंकर की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई ।

बुधवार को हुए इस घटनाक्रम के बाद अब इसका सीसीटीवी फुटेज जमकर वायरल हो रहा है वायरल सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि सड़क पर भारी जल भराव है जिसके चलते इन युवकों पर जरूर इसकी छींटे पड़ी होगी लेकिन छींटे पड़ने के बाद की तस्वीर आप देख सकते हैं किस तरीके से यह तीन से चार युवक आक्रामक रूप अपनाते हुए टैंकर चालक को गेट खोलकर बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं जब वह टैंकर चालक को बाहर नहीं निकाल पाए तो उन्होंने एक के बाद एक टैंकर पर पथराव शुरू कर दिया वीडियो में दिख रहे तीन से चार युवकों ने टैंकर के फ्रंट शीशे को चकनाचूर कर दिया जिसके बाद टैंकर चालक ने अपनी जान बचाते हुए मौके से भागने की कोशिश की इस दौरान सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक इस टैंकर की चपेट में आ गया जो लगातार टैंकर पर पथराव कर रहा था ।

2 मिनट 10 सेकंड का यह सीसीटीवी अब तेजी से वायरल हो रहा है जिसके बाद लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं हालांकि सीसीटीवी फुटेज से साफ जाहिर होता है कि इन युवकों ने टैंकर चालक को पहले पीटने की कोशिश की जब वह इसमें कामयाब नहीं हो सके तो उन्होंने टैंकर पर लगातार पथराव करना शुरू कर दिया जिसके बाद टैंकर चालक ने अपनी जान बचाते हुए भागने की कोशिश की।

Bebak News Live

Written by Bebak News Live

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Jammu में Terrorist ने बोला हमला, पांच जवान हुए शहीद..सेना की गाड़ी को बनाया निशाना !

जम्मू कश्मीर आतंकी हमले में रुद्रप्रयाग का लाल नायब सूबेदार आनन्द सिंह रावत देश के लिए शहीद।