08 July, 2024
Rahul Gandhi: लोकसभा में विपक्ष के नेता और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सोमवार को असम और मणिपुर के दौरे पर रहेंगे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी सबसे पहले असम जाएंगे. जहां पर असम के कछार जिले के सिलचर में कुंभीग्राम हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे. फिर हवाई अड्डे से सीधे सांसद राहुल गांधी लखीपुर में एक बाढ़ राहत शिविर में जाएंगे. वहां पर शरण लिए हुए लोगों से बातचीत कर उनका हाल चाल लेंगे.
असम के 28 जिले हैं बाढ़ की चपेट में
देश में लगातार जारी मॉनसून से कई राज्य बाढ़ की चपेट में हैं. वहीं, असम के 28 जिले बाढ़ की जद में हैं. अब तक लाखों लोग बाढ़ से प्रभावित हो चुके हैं. राज्य में इस साल बाढ़, भूस्खलन और तूफान से कुल 78 लोगों की मौत हो चुकी है.
मणिपुर दौरे पर भी रहेंगे राहुल गांधी
लोकसभा में विपक्ष का नेता बनने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहली बार पूर्वोत्तर राज्य का दौरा कर रहे हैं. इसके पहले राहुल गांधी ने जनवरी 2024 में मणिपुर के थौबल से ही भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत की थी. मणिपुर कांग्रेस अध्यक्ष कीशम मेघचंद्र ने कहा कि राहुल गांधी अपने मणिपुर दौरे के दौरान जिरीबाम, चुराचांदपुर और बिष्णुपुर जिले में राहत शिविरों में रह रहे हिंसा प्रभावित परिवारों से मुलाकात करेंगे. हिंसा प्रभावित परिवारों से उनकी स्थिति के बारे में जानेंगे.