देश में गुरुवार के दिन एक बड़ी घटना हुई है। आखिर, एशिया के रिच बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने अचानक ही कांग्रेस नेता राहुल गाँधी से मिलने का मन जो बनाया।
जी हां, अंबानी ने गाँधी से मुलाकात की है।
वो भी तब जब बुधवार से मुकेश के घर में उनके सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी का जश्न शुरू हो गया है।
तो, गुरुवार के दिन दुनिया के सबसे रईस उद्योगपतियों में शुमार मुकेश अंबानी ने दिल्ली में कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। मुकेश अंबानी, राहुल गांधी के आवास पर पहुंचे हुए थे।
ऐसा कहा जा रहा है कि, मुकेश अंबानी इस दौरान राहुल गांधी के साथ-साथ सोनिया गांधी से भी मिले। वहीं कुछ देर बाद मुकेश अंबानी 10 जनपथ स्थित राहुल के आवास से वापस रवाना हो गए। इस मुलाकात के पीछे कोई और कारण नहीं बल्कि पारिवारिक कारण बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें-https://bebaknewslive.com/2024/07/03/zika-virus-case/
दरअसल, अंबानी फैमिली में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का जश्न शुरू हो चुका है। 12 जुलाई को दोनों की शादी होनी है। लेकिन इससे पहले ही अंबानी के मुंबई स्थित घर एंटीलिया में शादी को लेकर पारंपरिक रस्में शुरू हो चुकी हैं और अन्य समारोह चल रहे हैं। ऐसे में मुकेश अंबानी खुद देश की बड़ी शख्सियतों को जाकर निमंत्रण दे रहे हैं। माना जा रहा है कि, मुकेश अंबानी, राहुल गांधी को बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होने का निमंत्रण देने आए थे। मुकेश अंबानी ने राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी को अनंत अंबानी की शादी के लिए इनवाइट किया है।
ऐसे में, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की यह मुलाक़ात सुर्खियों में बन गई है। दरअसल, ये बात किसी से छुपी नहीं है कि राहुल गांधी, पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए खुलकर सीधेतौर पर अडानी-अंबानी पर हमला बोलते नजर आते रहे हैं। राहुल लगातार आरोप लगाते हैं कि पीएम मोदी ने अडानी-अंबानी को और अमीर बनाया है और दूसरी तरफ देश में गरीबी बढ़ा दी है।
दूसरी ओर, 12 जुलाई को अनंत-राधिका का शुभ विवाह, 13 जुलाई को आशीर्वाद समारोह और 14 जुलाई को रिसेप्शन होगा। इस शादी में बॉलीवुड के सितारों के साथ-साथ स्पोर्ट्स और बिजनेस की दुनिया के बड़े नाम भी शामिल होंगे। सूत्रों के मुताबिक, इस शादी में कई इंटरनेशनल आर्टिस्ट परफॉर्म करने वाले हैं।
देखे-