in ,

Team India ने Mumbai के Marine Drive पर मनाया जश्न, T20 World Cup की ट्रॉफी लेकर घूमे Rohit Sharma

टीम इंडिया ने मनाया विराट जश्न बारिश भी कम नहीं कर पाई फैन्स का जोश

हाथों में चमचमाती टी 20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी लेकर जैसे ही टीम इंडिया के कैप्टेन रोहित शर्मा और टीम का काफिला मुंबई की मरीन ड्राइव पहुंचा। तो, हर किसी ने इंडिया-इंडिया के नारे लगाने शुरू कर दिए। इंडिया के इस ऐतिहासिक जश्न में शामिल होने जगह-जगह से आये फैन्स का होंसला और जोश मुंबई की बारिश भी नहीं तोड़ पाई।

और, घंटो तक इंतजार करने के बाद जैसे ही लोगों ने रोहित-विराट और टीम इंडिया को वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ देखा..तो, वो अपने इंतजार में बिताये वक़्त को भी भूल गए। और, जश्न में जोर-शोर से शामिल हुए।

टीम इंडिया ने मुंबई में मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक विक्ट्री परेडी की। रोहित एंड कंपनी ओपन बस में ट्रॉफी के साथ घूमती नजर आई। इस मौके पर हर किसी के चेहरे पर एक अलग ही चमक देखने को मिली।

ये भी पढ़ें-https://bebaknewslive.com/2024/07/04/saavan-special/

टीम इंडिया के खिलाड़ियों को वानखेड़े स्टेडियम में प्राइज मनी सौंपी गई। जो कि 125 करोड़ रुपए रखी गई थी।

बता दें कि, बीसीसीआई और मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने वानखेड़े स्टेडियम में फैंस की एंट्री को फ्री रखा था। इस वजह से स्टेडियम में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे।

वहीं, विक्ट्री परेड से पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार को ही दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री मोदी की ओर से टीम इंडिया के लिए सोशल मीडिया पर स्पेशल पोस्ट शेयर की गई। प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों के साथ-साथ उनके परिवार से भी मुलाकात की। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ ने पीएम के हाथों में टी20 विश्व कप का खिताब भी सौंपा।

गौरतलब है कि, 29 जून 2024 को भारत ने साउथ अफ्रीका को टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में 7 रनों से हराया। इस तरह भारतीय टीम इस फॉर्मेट में दूसरी बार चैम्प‍ियन बनी। 29 जून को फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को भारत ने रोमांचक अंदाज में मात दी। इस जीत के बाद गुरुवार को भारतीय टीम की वतन वापसी हुई।

Bebak News Live

Written by Bebak News Live

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जीका वायरस ने बढ़ाई महाराष्ट्र सरकार की टेंशन, 7 और नए मामले आए सामने

Saavan Special- भोलेनाथ को कैसे करें प्रसन्न? क्या हैं सावन के सोमवार के नियम? जानिए हर जानकारी !