in ,

जीका वायरस ने बढ़ाई महाराष्ट्र सरकार की टेंशन, 7 और नए मामले आए सामने

Zika virus Case: महाराष्ट्र के पुणे में जीका वायरस के 7 और नए मामने सामने आए हैं, जिसमें दो गर्भवती महिलाएं शामिल हैं.

Zika virus Case: महाराष्ट्र के पुणे में जीका वायरस तेजी से फैल रहा है. इस संक्रमण के 7 और नए मामने सामने आए हैं, जिसमें दो गर्भवती महिलाएं शामिल हैं. पुणे के अधिकारियों ने बताया कि एरंडवाने इलाके में रहने वाली एक 28 साल की गर्भवती महिला में इस वायरस को पाया गया है. अधिकारियों ने बताया कि एक 12 हफ्ते की गर्भवती महिला भी इससे संक्रमति पाई गई है. हालांकि दोनों महिलाएं अभी ठीक है.

गर्भवती महिलाओं के लिए खतरनाक

गर्भवती महिलाओं के लिए जीका वायरस सबसे ज्यादा खतरनाक होता है, क्योंकि इसका सिधा असर बच्चे पर पड़ता है. महिला के गर्भ में पल रहे बच्चे का मस्तिष्क असामान्य तरिके से विकास करने लगता है, जिसके कारण मस्तिष्क काफी छोटा हो जाता है. बता दें कि जीका वायरस संक्रमण का पहला केस एरंडवाने इलाके से ही सामने आया था. जहां एक 46 साल का डॉक्टर और उनकी 15 साल की बेटी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद ये संक्रमण फैलते चला गया.

नगर निगम कर रहा मच्छरों को रोकने के लिए कर रहा उपाय

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि वो लगातार पुणे नगर निगम की निगरानी कर रहे हैं. एहतियात के तौर पर मच्छरों को रोकने के लिए फॉगिंग और फ्यूमिगेशन जैसे उपाय किए जा रहे हैं.

Bebak News Live

Written by Bebak News Live

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Anant Ambani की शादी से पहले मुकेश और नीता अंबानी ने किया पुण्य का काम, मिली हजारों लोगों की दुआएं

Team India ने Mumbai के Marine Drive पर मनाया जश्न, T20 World Cup की ट्रॉफी लेकर घूमे Rohit Sharma