03 July, 2024
Auron Mein Kahan Dum Tha: तब्बू (Tabu) और अजय देवगन (Ajay Devgn) की हिट जोड़ी जल्द ही फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ (Auron Mein Kahan Dum Tha) में नजर आने वाली है. हालांकि, फैन्स को इसे देखने के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. दरअसल, फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ 5 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. हालांकि, अब ये फिल्म इस दिन रिलीज नहीं होगी.
फिल्म की रिलीज पर नया अपडेट
अजय देवगन और तब्बू की फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ की रिलीज का उनके फैन्स काफी वक्त से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, अब इस रोमांटिक थ्रिलर फिल्म को देखने के लिए दर्शकों को थोड़ा और रुकना होगा. हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया और लिखा- ‘डिस्ट्रीब्यूटर्स के अनुरोध पर हमने अपनी फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ की रिलीज की तारीख बदलने का फैसला किया है. नई रिलीज डेट जल्द ही अनाउंस की जाएगी.’
अजय और तब्बू की 10वीं फिल्म
फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ अजय देवगन और तब्बू की साथ में दसवीं फिल्म है. यही वजह है कि दोनों के फैन्स इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं. वहीं, नीरज पांडे के डायरेक्श में बनी इस फिल्म की कहानी ‘कृष्ण’ और ‘वसुधा’ की जिंदगी और उनके रिश्ते की कठिनाइयों को दिखाएगी. 22 साल बाद जब कृष्ण जेल से बाहर आता है तब कहानी का अंत हो जाता है.
ये कलाकार भी आएंगे नजर
अजय देवगन और तब्बू के अलावा इस फिल्म में जिमी शेरगिल, सई मांजरेकर और शांतनु माहेश्वरी भी अहम किरदार में नजर आएंगे. पैनोरमा स्टूडियो के तहत ‘औरों में कहां दम था’ को प्रोड्यूस किया जा रहा है. वहीं, बात करें फिल्म के म्यूजिक की तो ऑस्कर विनर एमएम कीरवानी ने इसे तैयार किया है.