in

बारिश को लेकर सामने आई IMD की ताजा भविष्यवाणी, कई राज्यों में बाढ़ का अलर्ट

इस बार पूरे जुलाई महीने में सामान्य से ज्यादा बारिश होने की आंशका जताई गई है. इससे देश के कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं.

Monsoon 2024 : दक्षिण-पश्चिम मानसून करीब एक सप्ताह पहले ही पूरे देश में सक्रिय हो गया है. इसके चलते देश के कई राज्यों में बारिश हो रही है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने ताजा पूर्वानुमान में कहा है कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के बाकी हिस्सों में आगे बढ़ रहा है. अगले कुछ दिनों के दौरान कई राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है. इससे कई राज्यों पर बाढ़ का खतरा मंडरा सकता है.

भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार और उत्तर पूर्वी राज्यों में भारी बारिश के मद्देनजर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आईएमडी का कहना है कि इन राज्यों में भारी बारिश की वजह से बाढ़ का खतरा भी हो सकता है. इस महीने कई राज्यों में सामान्य से भी ज्यादा बारिश होने की संभावना है.

गुजरात में रेड अलर्ट

वहीं, मौसम विभाग ने भारी बारिश को देखते हुए गुजरात में रेड अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने बताया कि दक्षिण गुजरात के सूरत, नवसारी, वलसाड के साथ-साथ सौराष्ट्र-कच्छ के जामनगर, पोरबंदर, जूनागढ़, द्वारका और कच्छ जिलों में अत्यधिक बारिश होने की संभावना है.

Bebak News Live

Written by Bebak News Live

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IND vs ZIM: टीम इंडिया टी-20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे हुई रवाना, 6 जुलाई को होगा पहला मुकाबला

Auron Mein Kahan Dum Tha की रिलीज डेट खिसकी आगे, जानें अब कब देख पाएंगे तब्बू और अजय देवगन की फिल्म