in , , ,

Viral Post : एक युवक ने हाथ बर बनवाया वड़ा पाव गर्ल का टैटू, अपना गुरू कहते हुए बताई ये बात

महेश चव्हाण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को साझा किया है, जिसमें एक युवक ने एक वड़ा पाव गर्ल को अपना गुरु मानते हुए कहा है कि उन्हें अपने हाथ पर उनका टैटू बनवाना चाहिए।

Vada Pav Girl, Vada Pav Girl Tattoo, Man Made Vada Pao Girl Tattoo on his Hand
Viral Post : दिल्ली की राष्ट्रीय राजधानी में वड़ा पाव बेचने वाली चंद्रिका दीक्षित इन दिनों बिग बॉस का हिस्सा बन गई हैं। उन्हें बिग बॉस ओटीटी 3 में ‘वड़ा पाव गर्ल’ के नाम से जाना जाता है और उनकी देशभर में बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। उनके सोशल मीडिया पर वायरल होते रहने वाले वीडियोज़ के साथ-साथ उनकी इंस्टाग्राम रील्स भी उनके प्रस्तुतियों से भरी रहती हैं। वे अब बिग बॉस में भी काफी धमाल मचा रही हैं। इन सब के बीच, एक व्यक्ति ने अपने हाथों पर चंद्रिका दीक्षित का टैटू बनवा लिया है, जिसके बाद कई यूजर्स उसे ट्रोल करने लगे।

महेश चव्हाण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें एक युवक ने वड़ा पाव गर्ल को अपना गुरु मानते हुए कहा है कि वह उनका टैटू बनवाना चाहता है। उसने पहले दुकान से कई वड़ा पाव खरीदे और उन्हें दुकान में काम कर रहे लोगों के बीच बांट दिया। युवक ने बताया कि उसे छह महीने पहले बेरोजगार होने के समय सोशल मीडिया पर वड़ा पाव गर्ल का वीडियो देखा था, जिससे उसे विचार आया कि क्यों न उसे भी इस व्यापार में शामिल हो जाए।

ये भी पढ़ें : AAP के शराब घोटाले की शिकायत करे कांग्रेस, फिर भी गालियां खाए मोदी ?

उसने अपने हाथ पर चंद्रिका दीक्षित का टैटू बनवाया और कहा कि वह बिग बॉस ओटीटी 3 में वड़ा पाव गर्ल ही विजेता होंगी। इस वीडियो पर लोगों के बीच विभिन्न प्रकार के कमेंट्स आ रहे हैं। अधिकांश यूजर्स ने उसका मजाक उड़ाया है। एक यूजर ने कहा कि भाई, तू कहीं मिल। दूसरे ने यह बताते हुए कहा कि वह जल्द ही इसका कवर अप टैटू बनवाने जा रहा है। एक उपयोगकर्ता ने लिखा कि किसको पता था कि शायद वड़ा पाव से किस्मत बदल जाएगी।

Bebak News

Written by Bebak News

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PM Modi Speech in Hindi, PM Modi in Rajya Sabha, PM Modi ka Bhashan, PM Modi Speech, National News In Hind

PM Modi on Congress : AAP के शराब घोटाले की शिकायत करे कांग्रेस, फिर भी गालियां खाए मोदी ?

Hathras में होता रहा मौत का तांडव, भाग गया Bhole Baba..जानिए कैसे बना सरकारी अफसर से सत्संगी ?