in

PM Modi on Congress : AAP के शराब घोटाले की शिकायत करे कांग्रेस, फिर भी गालियां खाए मोदी ?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राज्यसभा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जोरदार हमला किया। वे राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर अपनी बात रखते हुए कांग्रेस पर तंज भी कसे।

PM Modi Speech in Hindi, PM Modi in Rajya Sabha, PM Modi ka Bhashan, PM Modi Speech, National News In Hind
PM Modi on Congress : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राज्यसभा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर तीव्र आक्रमण किया। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी की शिकायत की और उन्हें कोर्ट तक घसीटा, अब जब कार्रवाई हो रही है तो गाली उन्हें दी जा रही है। पीएम ने कांग्रेस पार्टी से सवाल किया कि जो सबूत उन्होंने आम आदमी पार्टी के खिलाफ दिए थे, क्या वे झूठे थे?

पीएम मोदी ने कहा, ‘केंद्र की जांच एजेंसियों पर आरोप लगाए गए हैं। कहा गया कि सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। भ्रष्टाचार करें ‘आप’, शराब घोटाला करे ‘आप’, बच्चों के क्लासरूम बनाने में घोटाला करे ‘आप’, पानी में घोटाला करे ‘आप’, आप की शिकायत करे कांग्रेस, आप को कोर्ट में घसीटकर ले जाए कांग्रेस और अब कार्रवाई हो तो गाली दें मोदी को। अब आपस में साथी बन गए हैं ये लोग।’

ये भी पढ़ें : सामने आया भोले बाबा का सारा संच, अब उसका पुलिस के चंगुल से बचना हुआ मुश्किल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम आदमी पार्टी (केजरीवाल) से कहा कि वह कांग्रेस से जवाब मांगे। उन्होंने कांग्रेस से भी स्पष्टीकरण के लिए कहा कि जो आरोप उन्होंने लगाए थे, वे सच्चे थे या झूठे। पीएम ने कहा, “मैं आम आदमी पार्टी वालों से कहना चाहता हूं कि हिम्मत है तो सदन में खड़े होकर कांग्रेस से जवाब मांगो। कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आप के घोटालों के सबूत देश के सामने रखे थे। अब ये बताएं कि ये जो सबूत उन्होंने दिखाए थे, वे सच्चे थे या झूठे। मुझे विश्वास है कि ऐसी चीजों का जवाब देने की हिम्मत नहीं है। इन लोगों का दोहरा रवैया है।”

कांग्रेस पर आग बबूला हुए पीएम मोदी 

पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली में ईडी-सीबीआई की कार्रवाई पर हाय तौबा करते हैं और वही लोग उसी एजेंसी से केरल के मुख्यमंत्री को जेल भेजने की बात करते हैं। तब लोगों के मन में सवाल उठता है कि इसमें भी दोगलापन। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री (केजरीवाल) के साथ शराब घोटाला जुड़ा। यही आप पार्टी वाले चीख-चीखकर कहते थे कि ईडी-सीबीआई लगा दो और इस मुख्यमंत्री को जेल में डाल दो। उनको तब ईडी बहुत प्यारा लगता है।
Bebak News

Written by Bebak News

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hathras satsang bhagdag , hathras satsang stampede , hathras satsang bhole baba

Hathras Satsang : सामने आया भोले बाबा का सारा संच, अब उसका पुलिस के चंगुल से बचना हुआ मुश्किल

Vada Pav Girl, Vada Pav Girl Tattoo, Man Made Vada Pao Girl Tattoo on his Hand

Viral Post : एक युवक ने हाथ बर बनवाया वड़ा पाव गर्ल का टैटू, अपना गुरू कहते हुए बताई ये बात