02 July, 2024
World UFO Day: किसी भी चीज या मुद्दे को समझने के लिए फिल्में बेस्ट ऑप्शन होती हैं. इनमें कहानियों का इस्तेमाल करके हर टॉपिक को आसानी से समझा दिया जाता है. ऐसे ही UFO और एलियन्स के बारे में समझना है तब भी फिल्में ही काम आएंगी. इसके लिए बॉलीवुड और हॉलीवुड में कई फिल्में बन चुकी हैं जिनमें UFO यानी उड़नतश्तरी दिखाई गई है. इसके अलावा कुछ फिल्में तो पूरी की पूरी ही एलियन्स पर बनी हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए उन बेहतरीन मूवीज की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्हें देखकर आप दूसरी दुनिया को करीब से समझ सकते हैं.
कोई मिल गया (2003)
ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा की सुपरहिट फिल्म ‘कोई मिल गया’ साल 2003 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में दूसरी दुनिया से एक उड़नतश्तरी आती है और उसमें से निकलता है एक एलियन. ऋतिक अपने इस एलियन दोस्त का नाम ‘जादू’ रखते हैं. इस फिल्म को बड़ों के साथ-साथ बच्चों ने भी खूब पसंद किया था.
Men in Black (1997 to 2019)
बैरी सोननफेल्ड के डायरेक्शन में बनी हॉलीवुड फिल्म ‘मेन इन ब्लैक’ के 4 पार्ट रिलीज हो चुके हैं. ये एक साइंस फिक्शन फिल्म है जो एलियन्स और इंसानों के बीच की लड़ाई को कॉमिक अंदाज में दिखाती है. टॉमी ली जोन्स, विल स्मिथ और क्रिस हेम्सवर्थ जैसे बड़े स्टार्स इस फिल्म का अहम चेहरा हैं.