in , ,

Weather Update : अगले दो दिनों में देश में जारी हुआ भारी बारिश का अलर्ट, पूर्वोत्तर में भी भारी बारिश के आसार

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बादल फट गए हैं और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण विभिन्न स्थानों में भूस्खलन हुआ है।

Delhi, south-west monsoon, India News in Hindi, Latest India News

Weather Update : दक्षिण-पश्चिम मानसून हरियाणा, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों को छोड़कर पूरे देश में पहुंच गया है। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बादल फट गए हैं और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण विभिन्न स्थानों में भूस्खलन हुआ है। इसके कारण कई घरों में मलबा घुस गया है, सड़कें बंद हो गई हैं और कई वाहन भी मलबे में दब गए हैं।

उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, और जम्मू-कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश हुई है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के दौरान पूरे देश में मानसून के पहुंचने की संभावना जताई है। अगले 4-5 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम, मध्य, और पूर्वी भारत में भारी वर्षा होने की भी संभावना है। वहीं, पूर्वोत्तर भारत के अधिकांश इलाकों में भी तेज बारिश की संभावना है।

कई राज्यों में सुहाना हुआ मौसम का मिजाज़

मौसम विभाग ने बताया है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून पश्चिम राजस्थान के कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ चुका है। हरियाणा के कुछ हिस्से, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ और इलाके, मध्य प्रदेश के शेष भाग, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ और भाग, और उत्तराखंड के शेष भाग तक मानसून पहुंच चुका है। मानसून की उत्तरी सीमा जैसलमेर, चुरू, भिवानी, दिल्ली, अलीगढ, कानपुर, गाजीपुर, गोंडा, खीरी, मुरादाबाद, ऊना, पठानकोट और जम्मू से होकर गुजर रही है।

पश्चिमी विक्षोभ और मानसून के प्रभाव से बीते 24 घंटों में दिल्ली-एनसीआर के अलावा, छत्तीसगढ़, पश्चिमी मध्य प्रदेश, ओडिशा, कोंकण और गोवा के विभिन्न स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हुई है। हरियाणा, उत्तराखंड, और उत्तर प्रदेश में भी अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक वर्षा हुई है। पंजाब, राजस्थान, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मणिपुर, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, और तमिलनाडु के विभिन्न क्षेत्रों में भी भारी से बहुत भारी वर्षा दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें : सोनू निगम ने 90 साल की आशा भोसले के पैर धोकर चूमे और माथे से लगाकर किया आदर सत्कार, सामने आया वीडियो

हिमाचल में शुक्रवार को हुआ भारी बारिश

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला और आसपास के इलाकों में भी शुक्रवार को भारी बारिश हुई, जिससे भूस्खलन की समस्या उत्पन्न हुई और नौ वाहन मलबे में फंस गए। मौसम विभाग ने सप्ताहांत में राज्य के 12 जिलों में से सात में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश, तूफान और बिजली गिरने का संकेत दिया है और इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 1 और 2 जुलाई को भी अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश, तूफान और बिजली गिरने की यलो अलर्ट जारी की गई है। राज्य के विभिन्न इलाकों में 4 जुलाई तक बारिश की संभावना है।

Bebak News

Written by Bebak News

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sonu Nigam washed Asha Bhosle feet, Sonu Nigam asha bhosle feet

Asha Bhosle : सोनू निगम ने 90 साल की आशा भोसले के पैर धोकर चूमे और माथे से लगाकर किया आदर सत्कार, सामने आया वीडियो

pandit pradeep mishra , pandit pradeep mishra apologized , pradeep mishra news

Pandit Pradeep Mishra : अपने ही हाथों किया अपनी इज़्जत का खात्मा, पहले दिया राधा रानी पर विवादित बयान अब नाक रगड़कर सबके सामने मांगी माफी