Delhi Traffic Police Advisory दिल्ली में भारी बारिश की वजह से अब लोगों को परेशानी बढ़ती नजर आ रही है. कई जगह सड़कें पानी से लबालब दिखाई दे रही है. जिसको देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस लोगों को इन रास्तों से न जाने की सलाह दी है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, धौला कुआं फ्लाईओवर के नीचे जलभराव के कारण नारायणा से मोती बाग और इसके विपरीत दोनों ओर रिंग रोड पर यातायात प्रभावित है. लोगों को इन रास्तों से यात्रा न करने की चेतावनी दी गई है.
ये रास्ते भारी बारिश से यातायात प्रभावित
इसके अलावा एम्स फ्लाईओवर के नीचे जलभराव के कारण आईएनए से एम्स की ओर और इसके विपरीत, दोनों कैरिजवे में अरबिंदो मार्ग पर यातायात प्रभावित है. आजाद मार्केट अंडरपास पर जलभराव के कारण वीर बंदा बैरागी मार्ग पर दोनों कैरिजवे पर यातायात प्रभावित है. अणुव्रत मार्ग पर 100 फुटा रेड लाइट और लाडो सराय रेड लाइट और इसके विपरीत दोनों कैरिजवे में जलभराव के कारण यहां भी यातायात प्रभावित है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार वाई-पॉइंट सलीमगढ़ और निगमबोध घाट के पास जलभराव के कारण शांतिवन से आईएसबीटी की ओर और इसके विपरीत दोनों कैरिजवे में बाहरी रिंग रोड पर यातायात प्रभावित है.
दिल्ली में आगे भी भारी बारिश का अलर्ट
वही मौसम विभाग ने दिल्ली में 29 और 30 जून को भारी बारिश की चेतावनी दी है. इसके अलावा तीन जुलाई तक येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही बारिश की वजह से अब तापमान में और कमी आने वाली है. दिल्ली का तापमान अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
कई इलाकों में पैदा हुई जलभराव की स्थिति
दिल्ली में तेज बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई. जिससे लोगों को सड़कों पर निकलने में खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सड़कों पर चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है.