Entertainment : स्टार प्लस के मोस्ट पॉपुलर शो “ये रिश्ता क्या कहलाता है” से घर-घर में पहचान बनाने वाली टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, इन दिनों हिना खान ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का सामना कर रही है। इस बात की जानकारी खुद सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने अपने सभी फैंस के साथ शेयर की है।
बता दें कि हिना खान तीसरी स्टेज के कैंसर से जूझ रही हैं। कुछ समय से उनकी सेहत को लेकर कई तरह की खबरें आ रही थीं, लेकिन अब खुद हिना खान ने पोस्ट के जरिए अपनी सेहत का अपडेट अपने सभी चाहने वालों के साथ साझा किया है।