Delhi Airport Accident : केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने जान गंवाने वाले व्यक्ति के परिजनों को 20 लाख रुपये और घायलों को तीन-तीन लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा कर दी है.
: दिल्ली में शुक्रवार की सुबह भारी बारिश के कारण IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की छत गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने मुआवजे का एलान किया है. जान गंवाने वाले व्यक्ति के परिजनों को 20 लाख रुपये और घायलों को तीन-तीन लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा कर दी है. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है.
हादसे पर जताया दुख
केंद्रीय उड्डयन मंत्री ने कहा कि यह हादसा सुबह-सुबह दिल्ली में हुई भारी बारिश की वजह से हुआ. हम इस दुखद हादसे में जान गंवाने वाले को परिवार के प्रति संवेदना जताते हैं. उन्होंने कहा कि घायलों का इलाज किया जा रहा है. टर्मिनल बिल्डिंग के बाकी हिस्से को बंद कर दिया गया है और पूरी तरह से जांच की जा रही है, ताकि भविष्य में दोबारा ऐसी घटना ना हो.