ICC Women ODI Batting Ranking: भारत की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ICC वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में 2 नंबर ऊपर चढ़कर 9वें स्थान पर पहुंच गईं. वहीं, उप-कप्तान स्मृति मंधाना 1 नंबर नीचे गिरकर 4 स्थान पर पहुंच गईं हरमनप्रीत कौर के 648 अंक हैं जबकि स्मृति मंधाना के 738 रेटिंग अंक हैं.
अफ्रीका दौरे पर दोनों ने किया शानदार प्रदर्शन
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की महिला कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अफ्रीका दौरे पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए 3 मैचों में कुल 156 रन बनाए थे. उन्होंने एक मैच में शतक भी लगाया था. उप-कप्तान स्मृति मंधाना ने भी दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 3 मैचों की सीरीज में कुल 343 रन थे. इस शानदार प्रदर्शन के दम पर दोनों खिलाडियों ने ICC वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग के टॉप 10 में अपनी जगह बरकरार रखी है.
कप्तान लॉरा वोल्वार्ड्ट ने भी लगाई छंलाग
दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोल्वार्ड्ट ने अपनी टॉप रैंक बरकरार रखी है. शानदार प्रदर्शन की बदौलत अफ्रीकी कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट 3 स्थान की छलांग लगाकर 2 नंबर पर पहुंच गईं हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की, बेंगलुरू में हुए दूसरे वनडे में तो अफ्रीकी कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने 135 रन की शानदार पारी खेली थी.