in , ,

Uttar Praseh : स्कूल में बच्चों की अनुप्स्थिति को लेकर प्रशासन ने उठाया सख्त कदम, सभी छात्रों के घर भिजवाया गया नोटिस

Sitapur govt school, sitapur news, up news, BSA action

Uttar Praseh : यूपी के सीतापुर में काफी लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे पांच अध्यापकों सहित 11 अनुदेशकों पर बीएसए ने कार्रवाई की है। इसमें बीएसए ने पांचों अध्यापकों को बर्खास्त करने की कार्रवाई को लेकर नोटिस जारी किया है। इसी प्रकार, बीएसए ने 11 अनुदेशकों को भी नोटिस जारी किया है। ये सभी लोग अपना शिक्षण कार्य छोड़कर विद्यालय से लगातार अनुपस्थित चल रहे हैं। विद्यालय से अनुपस्थित चल रहे पांच अध्यापकों में से तीन के खिलाफ बीएसए द्वारा निलंबन की कार्रवाई पहले ही की जा चुकी है।

मिली जानकारी के अनुसार, बीएसए कार्यालय द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक एलिया के प्राथमिक विद्यालय शेखपुरा की सहायक अध्यापिका निधि तिवारी, बिसवां के प्राथमिक विद्यालय बेरिहा की प्रधान अध्यापिका मधु वर्मा, महोली के कंपोजिट विद्यालय पैलाकीसा की सहायक अध्यापिका प्रीत कौर, पिसावा के प्राथमिक विद्यालय हरनी किरतपुर की सहायक अध्यापिका पूनम सहित गोंदलामऊ ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय सरवा की प्रधानाध्यापिका बसुधा कुमारी लंबे समय से विद्यालय से अनुपस्थित चल रही हैं।

बीएसए अखिलेश सिंह का कहना है कि बेसिक विभाग ने उनकी अनुपस्थिति के कई बार नोटिस जारी किया है, लेकिन इन अध्यापकों ने विभाग को किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी है। उनकी लापरवाही को देखते हुए निधि तिवारी, मधु वर्मा, हरप्रीत कौर को निलंबित किया गया है। इन पांचों अध्यापकों द्वारा लगातार शिक्षण कार्य में बढ़ती जा रही लापरवाही को देखते हुए विभाग ने उन्हें बर्खास्त करने का नोटिस जारी किया है। अगर समय सीमा में इनके द्वारा कोई भी जानकारी नहीं दी जाती, तो इन सभी के खिलाफ विभाग से बर्खास्ती की जाएगी।

Bebak News

Written by Bebak News

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

loksabha speaker om birla, akhilesh yadav

OM Birla News : ‘आशा है आप सभी दलो को बराबरी का मौका देंगे..’ बिरला को बधाई देते हुए बोले अखिलेश

Droupadi Murmu,President Droupadi Murmu,NEET EXAM,NEET Paper Leak,UGC NE

President On Paper Leak : संसद के अभिभाषण, पेपर लीक के मुद्दे पर बोली द्रौपदी मुर्मू और हो गया हंगामा