प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 1975 के आपातकाल पर दिए गए बयान पर पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि देश की जनता ने 18वीं लोकसभा के लिए इस तरह से मतदान किया है कि कोई भी ‘दिव्य शासक’ संविधान की मूल संरचना को नहीं बदल सकता. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा- ‘लोगों ने BJP की महत्वाकांक्षा पर अंकुश लगाने के लिए मतदान किया है.’
भारत उदार, लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष राज्यों का संघ बना रहेगा
कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने कहा कि भारत एक उदार, लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष राज्यों का संघ बना रहेगा. देश हमेशा संविधान से चलेगा. भारत एक उदार, लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष राज्यों का एक संघ है.
अपातकाल काले दिन की याद दिलाता है
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आपातकाल लगाने वालों को संविधान के प्रति प्रेम जताने का कोई अधिकार नहीं है. 1975 के आपातकाल की 49वीं वर्षगांठ पर उन्होंने कहा कि इसके काले दिन इस बात की याद दिलाते हैं कि कैसे कांग्रेस ने बुनियादी स्वतंत्रता को नष्ट कर दिया और संविधान को कुचल दिया था.