Ayodhya Ram Temple : अयोध्या के राम मंदिर को लेकर लोगों के मन में अभी कई सवाल हैं कि यह मंदिर कब तक पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा. इसको लेकर अब राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर की पहली मंजिल इस साल जुलाई तक पूरी हो जाएगी और ऐसी उम्मीद है कि साल के अंत तक मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा.
दिसंबर तक बनकर तैयार हो जाएगा मंदिर
राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष ने कहा कि अभी मंदिर बनकर तैयार नहीं हुआ है, लेकिन जल्द ही ये पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा. उन्होंने कहा कि जब जूलाई तक पहली मंजिल का काम पूरा हो जाएगा तो केवल दूसरी मंजिल का निर्माण ही बचेगा. इसलिए हमें उम्मीद है कि दिसंबर तक मंदिर का निर्माण पूरा हो जाएगा.
सात मूर्तिकारों को चुना गया
नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि राजस्थान के संगमरमर से ‘राम दरबार’ और सात मंदिरों को बनाया जाएगा. इस काम के लिए कुल सात मूर्तिकारों को चुना गया है. वहीं, भगवान का तिलक और चरणामृत को लेकर उन्होंने कहा कि कोई भी नया प्रतिबंध नहीं लगाया गया है. सभी के साथ एक जैसा व्यवहार किया जा रहा है.
पहली बारिश में ही टपकने लगी मंदिर की छत
वहीं, मंदिर अभी पूरी तरह से बनकर तैयार भी नहीं हुआ है और इसके निर्माण कार्य की खामियां सामने आने लग गई है. पहली बारिश में ही मंदिर की छत टपकने लग गई. सीलन और पानी टपकने की शिकायतें सामने आने लगी हैं. जिसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. मुख्य पुजारी महंत सत्येंद्र दास ने कहा कि जहां रामलला विराजमान हैं. वहां पानी टपकने लगा और गर्भ गृह के अंदर पानी भर गया था.