in ,

Parliament 2024 : सरकार के 15 दिनों में आतंकवाद, धामाके और घोटाला बढ़ा, राहुल गांधी ने मोदी पर हमला बोलते हुए कहा

पार्लियामेंट सत्र की शुरुआत होने पर विपक्ष ने केंद्र सरकार के खिलाफ हमला शुरू किया है। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर पिछले 15 दिनों में हुई महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में भी बताया है।

Rahul Gandhi, PM modi, parliament session 2024, parliament session 2024 live, pm modi in parliament session today
Parliament 2024 : पार्लियामेंट सत्र का आज पहला दिन शुरू हो गया है और विपक्ष कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है। इसी बीच, राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने पिछले 15 दिनों में हुई महत्वपूर्ण घटनाओं को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, “भारत का मजबूत विपक्ष अपना दबाव जारी रखेगा, लोगों की आवाज़ उठाएगा।”
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, “NDA के पहले 15 दिन! 1. भीषण ट्रेन दुर्घटना. 2. कश्मीर में आतंकवादी हमले 3. ट्रेनों में यात्रियों की दुर्दशा. 4. NEET घोटाला. 5. NEET PG निरस्त. 6. UGC NET का पेपर लीक. 7. दूध, दाल, गैस, टोल और महंगे. 8. आग से धधकते जंगल. 9. जल संकट. 10. हीट वेव में इंतजाम न होने से मौतें।”
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, “प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह जो संविधान पर आक्रमण कर रहे हैं, वो हमारे लिए स्वीकार्य नहीं है और हम इसे होने नहीं देंगे। इसलिए हमने शपथ लेते समय संविधान को पकड़ा था। हिंदुस्तान के संविधान को कोई शक्ति नहीं छू सकती।”

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कही ये बात

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “संविधान को बचाने के लिए हमने जो कोशिश की थी, उसमें जनता हमारे साथ है, लेकिन मोदी जी ने संविधान को तोड़ने की कोशिश की। इसलिए आज हम यहां एकत्रित होकर विरोध कर रहे हैं। यहां पर गांधी जी की प्रतिमा थी और हम यहीं पर विरोध कर रहे हैं। हर लोकतांत्रिक नियमों को तोड़ा जा रहा है, इसलिए हम बता रहे हैं कि मोदी जी आज संविधान के तहत चलिए।”
Bebak News

Written by Bebak News

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Indian Army Engineer Bridge in North Sikkim,Suspension Bridge in Sikkim,Trishakti Corps

Sikkim Flood : उठती हुई भयानक लहरों और विशाल पहाड़ों के बीच सैन्य जवानों ने जान की परवाह किए बिना बनाया 150 फीट लंबा पुल

रामलला के दरबार में हरियाणा कैबिनेट व विधायक.