T20 World Cup IND VS BAN
in ,

T20 World Cup : टीम इंडिया ने शानदार पारी से सेमीफाइनल में बनाई जगह, बांग्लादेश को 50 रनों से चटाई धूल

T20 World Cup IND VS BAN : भारत ने 22 जून को टी20 वर्ल्ड कप में विजयी पंच लगाया है. सुपर 8 के अपने दूसरे मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 50 रन से हराया.

T20 World Cup IND VS BAN

T20 World Cup : भारत ने एक बार फिर शानदार पारी खेली और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विजयी पंच लगाया है. सुपर 8 के अपने दूसरे मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 50 रन से हराया. दरअसल, शनिवार को एंटीगुआ में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग और फिर बॉलिंग में कमाल करते हुए बांग्लादेश को शिकस्त दी. साथ ही भारत के लिए बैटिंग में हार्दिक पांड्या ने कमाल पारी खेलते हुए नाबाद अर्धशतक जड़ा था और फिर बॉलिंग में कुलदीप यादव ने सबसे ज़्यादा तीन विकेट झटके, इतना ही नहीं इस जीत से भारतीय टीम सेमीफाइनल की ओर मजबूती से कदम बढ़ा दिए हैं.

टॉप पर टीम इंडिया

भारत के ग्रुप एक में दो मैच में दो जीत से चार अंक हो गए हैं और टीम टॉप पर है. ऑस्ट्रेलिया एक मैच में दो अंक के साथ दूसरे स्थान पर है. लगातार दूसरी हार झेलने वाले बांग्लादेश और अफगानिस्तान का अभी खाता भी नहीं खुला है. भारत के 197 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम कुलदीप (19 रन पर तीन विकेट), जसप्रीत बुमराह (13 रन पर दो विकेट) और अर्शदीप (30 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने आठ विकेट पर 146 रन ही बना सकी.

बांग्लादेश के कप्तान ने बनाए ज्यादा रन

बांग्लादेश की ओर से कप्तान नजमुल हुसैन शंटो ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए जबकि सलामी बल्लेबाज तंजीद हसन ने 29 और रिशाद हुसैन ने 24 रन की पारी खेली. इससे पहले पंड्या (नाबाद 50 रन, 27 गेंद, चार चौके, तीन छक्के) के तेजतर्रार अर्धशतक के अलावा विराट कोहली (37), ऋषभ पंत (36) और शिवम दुबे (34) की उपयोगी पारियों से भारत ने पांच विकेट पर 196 रन बनाए. बांग्लादेश की तरफ से तंजीम हसन साकिब ने 32 जबकि रिशाद हुसैन ने 43 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए.

Bebak News Live

Written by Bebak News Live

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

श्रीराम मंदिर ट्रस्ट ने लिया बड़ा फैसला, राम भक्तों के माथे पर अब नहीं लगेगा चंदन।

Rashifal today,

राशिफल शनिवार 23 जून, 2024