22 June, 2024
Munjya Box Office Collection: आदित्य सरपोतदार के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘मुंज्या’ 7 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इस फिल्म को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. थिएटर्स में फिल्म को लगे 2 हफ्ते से ज्यादा वक्त हो चुका है. इतने वक्त बाद भी ‘मुंज्या’ का जादू ऑडियन्स के सिर चढ़कर बोल रहा है. कुछ ही दिनों में 25 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने वो कर दिखाया जो आजकल बड़े-बड़े एक्टर्स की फिल्में नहीं कर पा रही हैं.
‘मुंज्या’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
पहले हफ्ते में ‘मुंज्या’ ने बॉक्स ऑफिस पर 36.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया. वहीं, दूसरे हफ्ते में इसकी कमाई 34.50 करोड़ रुपये रही. बीते शुक्रवार भी ‘मुंज्या’ ने 3.31 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया. कुल मिलाकर अब तक ये फिल्म 74.31 करोड़ रुपये का बिजनेस करके सुपरहिट मूवीज की कैटेगरी में शामिल हो चुकी है. अगर इसी रफ्तार से यह फिल्म लोगों को एंटरटेन करती रही तो जल्द ही ‘मुंज्या’ 100 करोड़ क्लब में भी शामिल हो जाएगी. दूसरी तरफ कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ ने अपने ओपनिंग वीकेंड पर सिर्फ 24.11 करोड़ रुपये का ही बिजनेस किया.
‘मुंज्या’ की कहानी और कास्ट
फिल्म ‘मुंज्या’ में शरवरी वाघ, मोना सिंह, अभय वर्मा, सुहास जोशी और सत्यराज जैसे कलाकार लीड रोल में हैं. आदित्य सरपोतदार ने फिल्म को डायरेक्ट किया है. वहीं, प्रोड्यूसर हैं दिनेश विजन और अमर कौशिक. ‘मुंज्या’ पुरानी भारतीय कथाओं से प्रेरित है. फिल्म की कहानी की बात करें तो एक लड़का खुद से 7 साल बड़ी लड़की से शादी करना चाहता है, लेकिन उसकी मां इसके लिए राजी नहीं होती. इसके बाद जादू-टोना के चक्कर में पड़कर लड़का अपनी जान गंवा देता है. मरने के बाद वो लड़का ब्रह्मराक्षस बनकर लोगों को परेशान करता है.