उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में वीआइपी कल्चर को ख़त्म करने का निर्देश दिया था जिसके तहत गाड़ियों से लाल – नीली बत्ती और हूटर सायरन को हटाने की कार्रवाई करने को कहा गया था जिसके बाद पूरे प्रदेश में प्रभावी रूप से इस अभियान को चलाया जा रहा है पुलिस सडको पर गाड़ियों से लाल – नीली बत्ती और हूटर सायरन को हटा रही है और जुर्माना भी वसूल रही है
सीएम योगी के निर्देश के बाद यूपी पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। यूपी पुलिस ने कानून तोड़ने वाले ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर रही है जो गाड़ियों में लाल – नीली बत्ती और हूटर सायरन लगाकर सडको पर भौकाल मारते हुए नजर आते हैं पुलिस अब ऐसे लोगो के खिलाफ कार्रवाई कर रही है जो पुलिस का लोगो,कार के शीशे पर ब्लैक फिल्म हूटर और सायरन लगाकर चलते हैं
ये अभियान 11 जून से 25 जून तक चलाया जा रहा है और सडको पर पुलिस चालान करके जुर्माना वसूल रही है लखनऊ के हजरतगंज चौराहे पर पुलिस आने जाने वाले वाहन को चेक कर रही है और नियमो का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ कार्रवाई कर रही है|
यह भी देखें-https://x.com/bebaknewslive/status/1803813238548664454
गौरतलब है कि सीएम योगी के निर्देश के बाद सूबे में पुलिस इस अभियान को लेकर एक्टिव नजर आ रही है वहीं ये अभियान 25 जून तक चलाया जाएगा, ऐसे में जाहिर है कि गाड़ियों में लाल – नीली बत्ती और हूटर सायरन लगाकर चलने वाले पुलिसिया कार्रवाई की जद में जरूर आएंगे और ऐसे वाहन चालको को भारी जुर्माना भी भरना पड़ेगा|