in ,

Office Outfit Ideas : इन Top बॉलीवुड हसीनाओं से ले सकते हैं Corporate फैशन Inspiration

Corporate Fashion Inspiration: अगर आप कॉरपोरेट मीटिंग्स और फंक्शन्स में परफेक्ट लुक अचीव करना चाहती हैं तो इन बॉलीवुड हसीनाओं से फैशन इन्सपिरेशन ले सकती हैं.

इन Top बॉलीवुड हसीनाओं से ले सकते हैं Corporate फैशन Inspiration
इन Top बॉलीवुड हसीनाओं से ले सकते हैं Corporate फैशन Inspiration

20 June, 2024

Corporate Outfit Ideas For Female: जब भी कॉर्पोरेट लुक की बात आती है तो हम अक्सर फॉर्मल पैंट, ट्राउजर और ब्लेज़र तक ही सीमित रह जाते हैं. लेकिन कॉरपोरेट मीटिंग्स और फंक्शन्स में परफेक्ट और स्टाइलिश दिखने के लिए इतना काफी नहीं है. ऐसे में अगर आप चाहें तो कुछ बॉलीवुड हसीनाओं से फैशन इन्सपिरेशन ले सकती हैं. इससे आप कॉर्पोरेट इवेंट में बोल्ड और कॉन्फिडेंट दिखेंगी. आइए यहां देखिये टॉप बॉलीवुड अभिनेत्रियों के बेस्ट कॉरपोरेट आउटफिट्स.

प्रियंका चोपड़ा

अगर आपकी हाइट छोटी है तो प्रियंका चोपड़ा का ये मोनोक्रोम लुक बेस्ट च्वाइस साबित हो सकती है. एक्ट्रेस ने कॉरपोरेट लुक के लिए बोल्ड ऑरेंज ब्लेज़र और ट्राउजर को स्टाइल किया है. लुक को बॉसी बनाने के लिए प्रियंका ने गोल्ड की बालियां और एक गोल्ड वॉच कैरी की.

करीना कपूर

अगर आप उन लोगों में से हैं जिन्हें कॉरपोरेट इवेंट के लिए ट्राउजर स्टाइल करना पसंद नहीं है तो आप करीना कपूर से ड्रेस स्टाइलिंग इन्सपिरेशन ले सकती हैं. करीना ने इस आइस ब्लू बॉडीकॉन ड्रेस के साथ मैचिंग ब्लेज़र स्टाइल किया था. उन्होंने लुक को पूरा करने के लिए हील्स के साथ एक खूबसूरत हीरे का हार और ब्रेसलेट पहना था.

दीपिका पादुकोण

ज्यादातर लोग सोचते हैं कि कॉरपोरेट इवेंट्स में डेनिम को स्टाइल करना अनप्रोफेशनल है. अगर आप दीपिका पादुकोण से स्टाइल इन्सपिरेशन लें तो आप कॉरपोरेट इवेंट्स में डेनिम को परफेक्ट स्टाइल कर सकती हैं. दीपिका ने Moms जींस के साथ एक बेसिक व्हाइट टी-शर्ट को स्टाइल किया है और लुक को एक लॉन्ग बेज कलर के ब्लेजर के साथ पेयर किया. साथ ही उन्होंने लुक को हाई हील्स और गोल्ड एक्सेसरीज से कंप्लीट किया है.

सोनम कपूर

बॉलीवुड फैशनिस्टा सोनम कपूर का कॉरपोरेट लुक हमेशा फैशन लवर्स को इस्पायर्ड करता है. उन्होंने कॉरपोरेट इवेंट्स में फ्लेयर्ड स्कर्ट्स को स्टाइल किया. उन्होंने एक फ्लेयर्ड स्कर्ट को बेसिक ब्लैक ब्रैलेट और लेयर्ड वेवी ब्लेज़र के साथ पेयर किया. उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए चोकर, स्टड्स और बूट्स से कैरी किए.

 

Bebak News Live

Written by Bebak News Live

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पटना हाई कोर्ट से सीएम नीतीश कुमार को बड़ा झटका, आरक्षण कानून में संशोधन को किया खारिज

Rahul gandhi, congress, bjp, central government, neet ug, paper leak cas

पेपर लीक क्यों नहीं रोक पा रहे ? NET EXAM में चल रही गड़बड़ी पर राहुल ने मोदी से पूछा सवाल